December Bank Holidays: दिसंबर में है छुट्टियों की भरमार, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

Bank Holidays In December 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से दिसंबर 2024 के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी गई है। यहां देखें कब-कब बंद रहेंगे बैंक।

Written By :  Shreya
Update:2024-11-30 15:14 IST

December Bank Holidays (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

December Bank Holidays 2024: कल यानी 1 तारीख से साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने जा रहा है। लास्ट मंथ में बैंकों की कई दिन छुट्टियां (Bank Ki Chhutti In December) रहने वाली हैं। अगर आपको बैंक जाकर कुछ जरूरी काम करना है तो इससे पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List In December) पर एक नजर जरूर डाल लें। ताकि बैंक बंद (Bank Band) होने पर आपको निराश होकर बैंक से वापस ना आना पड़े।

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से ग्राहकों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए ऑफिशियल वेबसाइट पर हर महीने की बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holidays List) जारी की जाती है। आरबीआई ने दिसंबर 2024 के लिए भी बैंकों में छुट्टियों (Holidays In Bank In December) की विस्तृत लिस्ट की घोषणा कर दी है।

बात करें दिसंबर में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट (December Bank Holidays Ki List) की तो इस महीने में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। 31 दिन के इस महीने में दूसरे, चौथे शनिवार और रविवार समेत कुल 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि इन 17 छुट्टियों में नेशनल और क्षेत्रीय दोनों तरह की छुट्टियां शामिल हैं। राष्ट्रीय अवकाश वो होते हैं, जिनमें पूरे देशभर के बैंक बंद रहते हैं। वहीं, क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं। यानी पूरे देशभर में 17 दिन की छुट्टी बैंकों में नहीं रहने वाली है।

ये काम होंगे प्रभावित

बैंक बंद (Bank Band) रहने के चलते चेकबुक, पासबुक समेत कई काम प्रभावित हो सकते हैं। लेकिन बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) और यूपीआई (UPI) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) का लाभ उठाया जा सकता है।

दिसंबर बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holidays in December 2024)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1 दिसंबर- रविवार

3 दिसंबर - शुक्रवार, सेंट फ्रांसिस जेवियर (गोवा)

8 दिसंबर - रविवार

12 दिसंबर - मंगलवार, पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा (मेघालय)

14 दिसंबर - दूसरा शनिवार

15 दिसंबर - रविवार

18 दिसंबर - बुधवार, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि (मेघालय)

19 दिसंबर - गुरुवार, गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)

22 दिसंबर - रविवार

24 दिसंबर - मंगलवार, क्रिसमस ईव के अवसर पर (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)

25 दिसंबर - बुधवार, क्रिसमस (पूरे भारत में)

26 दिसंबर - गुरुवार, क्रिसमस सेलिब्रेशन (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)

27 दिसंबर - शुक्रवार, क्रिसमस सेलिब्रेशन (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)

28 दिसंबर - चौथा शनिवार

29 दिसंबर - रविवार

30 दिसंबर - सोमवार, यू किआंग नांगबाह (मेघालय)

31 दिसंबर- मंगलवार, नए साल की पूर्वसंध्या/लॉसॉन्ग/नामसूंग (मिजोरम, सिक्किम)

Tags:    

Similar News