Good News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA पर वित्‍त मंत्रालय ने ये कहा

वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमें बताया कि करीब 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा 68.62 लाख पेंशनभोगियों को महंगाई से राहत देने के लिए DA में वृद्धि किया जा रहा है।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update: 2022-04-14 09:32 GMT

प्रतीकात्मक चित्र 

केंद्र की तरफ से सरकारी कर्मचारियों के लिए आज एक और खुशखबरी आई। वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ते के संबंध में बड़ा अपडेट देते हुए गुरुवार, 14 अप्रैल को कहा, कि कर्मचारियों को बढ़कर मिलने वाला भत्ता (DA) जनवरी, 2022 से ही लागू किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए ये बड़ा तोहफा रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पिछले महीने डीए (DA) में 3 प्रतिशत वृद्धि का फैसला लिया गया था। जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसद हो गया।

बेसिक सैलरी के आधार पर होती है वृद्धि

बता दें, कि इसकी गणना किसी भी कर्मचारी के बेसिक सैलरी (Basic Salary) के आधार पर होती है। सरकारी कर्मचारियों को महंगाई की बढ़ी दरों से राहत देने के लिए सरकार भत्ता बढ़ाती है। इसी तरह, पेंशनभोगियों को भी बढ़ती महंगाई से रहत देने लिए डीआर (DR) में बढ़ोतरी की जाती है।

वित्त मंत्रालय ने ये कहा

वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया। नोटिफिकेशन में बताया गया है, कि देश के करीब 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा 68.62 लाख पेंशनभोगियों को महंगाई से राहत देने के लिए DA में वृद्धि का फैसला लिया गया है। जिसका भुगतान जनवरी 2022 से गणना कर किया जाएगा। जल्‍द ही इसका भुगतान कर्मचारियों और पेंशनर्स को हर महीने मिलने वाली राशि में किया जाएगा। वहीं, पिछले महीनों के बकाए का भुगतान एरियर (Arrear) के रूप में किया जाएगा।

7th pay commission के आधार पर

वित्त मंत्रालय ने आगे कहा, DA में वृद्धि का फैसला 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के आधार पर किया जाएगा। यह मौजूदा महंगाई दर तथा कर्मचारियों पर बढ़े बोझ के मद्देनजर लागू की जाएगी। डीए के रूप में बढ़ाए गए 3 प्रतिशत की राशि को कर्मचारियों की मासिक सैलरी में जोड़ा जाएगा। वहीं, पेंशनभोगियों को हर महीने मिलने वाली पेंशन राशि में यह जुड़कर आएगी।

इन पेंशनभोगियों को मिलेगा लाभ :

-केंद्र सरकार के विभागों या कंपनियों से रिटायर कर्मचारियों को DR के रूप में बढ़ी पेंशन मिलेगी।

-सशस्‍त्र बल (Armed Forces) की सेवा से रिटायर कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

-ऑल इंडिया सर्विस (All India Service) के पेंशनभोगी भी इसमें शामिल होंगे।

-रेलवे के पेंशनर्स तथा उनके परिवारों को मिलेगा लाभ।

-प्रोविजनल पेंशन पाने वाले पेंशनर्स को भी DA ला लाभ मिलेगा।

-म्‍यांमार और पाकिस्‍तान से विस्‍थापित सरकारी पेंशनभोगियों को भी बढ़े DA दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News