सॉवरेन गोल्ड बांड की बिक्री शुरू, 500 रुपए तक सस्ता मिल रहा Gold, जल्दी करें खरीदारी
मोतीलाल ओसवाल के रिपोर्ट के अनुसार, सोना अलगे 1 साल से लेकर 15 महीने में 56 हजार से ज्यादा का स्तर पार कर सकता है।
नई दिल्ली: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। 17 मई से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली बिक्री शुरू हो गई है। यह बिक्री अगले पांच दिन के लिए खुली रहेगी।
अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने का विचार कर रहे है, तो ये मौका आपके लिए बेस्ट है। मोतीलाल ओसवाल के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, सोना (Gold) अलगे 12 महीने से 15 महीने में 56 हजार से ज्यादा का स्तर पार कर सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये 56,500 रुपए के स्तर तक जा सकता है। हालांकि वर्तमान में इसका लक्ष्य 50000 रुपए तक रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की किस्त 6 हिस्सों में जारी की जाएंगी। ये किस्ते मई से सितम्बर के बीच जारी होगीं। पहली किस्त की बिक्री 17 मई से शुरू हो चुकी है, जो अगले पांच दिनों के लिए जारी रहेगी। इसकी आखिरी तारीख 21 मई है। वहीं 25 मई को इस किस्त का बॉन्ड जारी होगा।
यदि आप सोच रहे है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कहां से खरीदे, तो बता आप सभी बैंकों से ये बॉन्ड खरीद सकते हैं बशर्ते वे बैंक मान्यता प्राप्त हो। जैसे...
-बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE)
-नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE)
-नामित डाकघर
-स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
लेकिन आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को किसी पेमेंट बैंक या स्मॉल फाइनेंस बैंक से नहीं खरीद सकते हैं, क्योंकि इन्हे गोल्ड बॉन्ड खरीदने की परमिशन नहीं होती हैं। ये बॉन्ड आरबीआई के द्वारा जारी किए जाते है।