LPG Rate Hike: एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रूपए बढ़े, पेट्रोल डीजल पर भी बढ़ा एक्साइज ड्यूटी, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर

LPG Rate Hike: सरकार ने पेट्रोल- डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलाव एलपीजी गैस के दाम भी बढ़ गए हैं।;

Update:2025-04-07 16:32 IST

LPG Rate Hike: सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार के आदेश में यह नहीं बताया गया है कि खुदरा कीमतों पर इसका क्या असर होगा, लेकिन उद्योग सूत्रों ने कहा है कि खुदरा कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है। अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के साथ बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी को एडजस्ट जाने की संभावना है।

आम जनता की जेब पर पेट्रोल- डीजल के अलावा महंगाई की एक और मार पड़ी है। रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी 50 रूपए का इजाफा हुआ है। जिसका असर अब आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है।

रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा

उज्ज्वला और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों दोनों के लिए गैस की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी और उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी।

एक साल बाद कीमतों में हुआ इजाफा

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बाद बदलाव देखने को मिला है। आखिरी बार गैस की कीमतों में 9 मार्च 2024 में बदलाव देखने को मिला था। उस समय सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रूपए की कटौती की गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 30 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रूपए की कटौती की गई थी।

Tags:    

Similar News