तुरंत खरीद लें! सोना हुआ बहुत सस्ता, कभी भी बढ़ सकते हैं दाम

चांदी के दाम में इजाफा जरूर दर्ज किया गया है। चांदी के दाम में 2,360 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना हाजिर 9.65 डॉलर गिरकर 1,463 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी 16.95 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।;

Update:2023-06-28 13:39 IST

नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन में सोने (gold) के दामों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपये लुढ़क गया। दाम लुढ़कने के बाद सोने की कीमत 38,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गयी है।

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी का जुनून जो इनके जीवन का बन गया युगधर्म

हालांकि, चांदी के दाम में इजाफा जरूर दर्ज किया गया है। चांदी के दाम में 2,360 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना हाजिर 9.65 डॉलर गिरकर 1,463 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी 16.95 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।

यह भी पढ़ें: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ने मनाया 97वां एमईएस दिवस

ये है सोने के नए दाम

सोना सोमवार को 38,198 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, मंगलवार को भी लगातार दूसरे सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गयी। अब सोने की कीमत 58 रुपये गिरकर 38,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।

यह भी पढ़ें: Satyameva Jayate 2: फिर बवाल मचाने आ रहे जॉन अब्राहम

जानिए क्या है सोने-चांदी के भाव:

  • सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 38,470 रुपये
  • सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 38,300 रुपये
  • चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 45,200 रुपये
  • चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,283 रुपये
  • सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 900 रुपये
  • सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 910 रुपये
  • गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,000 रुपये

Tags:    

Similar News