Gold Silver Price Today: हफ्तेभर में इतना महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव भी बढ़े, घर बैठे चेक करें चमकदार धातु की कीमत

धातुओं की कीमतों में इस हफ्ते अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली। सोना (Gold) और चांदी (Silver) के भाव इस सप्ताह शानदार तेजी के साथ बढे। त्योहारी सीजन ख़त्म होने के बाद हफ्तेभर में सोना 1,765 रुपए महंगा हो गया है।;

Update:2021-11-14 08:03 IST

silver

Gold-Silver Price Today: धातुओं की कीमतों में इस हफ्ते अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली। सोना (Gold) और चांदी (Silver) के भाव इस सप्ताह शानदार तेजी के साथ बढे। त्योहारी सीजन ख़त्म होने के बाद हफ्तेभर में सोना 1,765 रुपए महंगा हो गया है।पिछले हफ्ते सोने की कीमतें 46,411 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर थीं, जो हफ्ते के आखिरी व्यापारिक दिन 48,176 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि, चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली।


हालांकि, आने वाले दिनों में देश भर में शादी समारोह फिर से रफ्तार पकड़ने वाले हैं। उम्मीद है कि तब एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।  

चांदी भी चमका

जानकारी के लिए आपको बता दें, कि चांदी का भाव पिछले हफ्ते 62,052 रुपए प्रति किलोग्राम था, जो इस हफ्ते बढ़कर 65,609 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गया। इस तरह बीते 10 दिनों में चांदी की कीमतों में करीब 3,557 रुपए की तेजी देखने को मिली थी। महज 10 दिनों में 3,557 रुपए की बढ़ोतरी को अच्छा कहा जा सकता है।

पिछले साल की तुलना में इतना सस्ता है सोना

अब अगर तुलनात्मक रूप से देखें तो पिछले साल यानी अगस्त 2020 में सोने की कीमत ने बाजार में 56 हजार 200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था। अगर उस हिसाब से देखें तो गोल्ड प्राइस अभी भी आठ हजार रुपए नीचे ही व्यापार कर रहा है। पिछले साल की तुलना में बाजार में अभी भी सोने की कीमत कम है।

इस तरह चेक करें लेटेस्ट रेट्स

अब, आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।  

Tags:    

Similar News