सोना सस्ता-चांदी महंगी: जानें घरेलू सर्राफा बाजार का हाल, क्या है gold-silver का रेट
सोने के हाजिर भाव में 141 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव 48,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का हाजिर भाव 48,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।;
नई दिल्ली: देश में एक तरफ कृषि क़ानून को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है तो दूसरी तरफ घरेलू सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की हाजिर कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के हाजिर भाव में 141 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव 48,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का हाजिर भाव 48,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोमवार को चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई
बता दें कि घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। चांदी के भाव में सोमवार को 43 रुपये की मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस तेजी से चांदी का भाव 66,019 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि चांदी का भाव पिछले सत्र में 65,976 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के भाव में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोमवार को यहां भी सोने के भाव में गिरावट देखी गई। वहीं, चांदी स्थिर ट्रेड करती दिखाई दी। सोमवार को कारोबार के दौरान सोने का वैश्विक भाव 1,853.26 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का वैश्विक भाव 25.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि सोने-चांदी की कीमतें समेकन मोड में हैं।
ये भी देखें: रिलायंस धड़ाम: गिरावट पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, यहां जानें शेयर बाजार का हाल
घरेलू वायदा बाजार का हाल
उधर घरेलू वायदा बाजार की बात करें, तो वहां भी सोने की कीमतों में सोमवार शाम गिरावट देखने को मिली। सोमवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 वायदा का सोना 0.19 फीसद या 91 रुपये की गिरावट के साथ 49,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, पांच अप्रैल, 2021 का सोना इस समय 0.13 फीसद या 66 रुपये की गिरावट के साथ 49,232 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
घरेलू वायदा बाजार में चांदी की बात करें, तो सोमवार शाम पांच मार्च, 2021 की चांदी का भाव 0.15 फीसद या 99 रुपये की बढ़त के साथ 66,741 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
ये भी देखें: पेट्रोल 100 रुपये पार: आम आदमी की हालत हुई खराब, जानें अपने शहर के रेट
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।