सस्ता हुआ Gold-Silver: सोने-चांदी में आई भारी गिरावट, जानें आज के नए रेट
फरवरी की शुरुआत में ही सोना मजबूत के साथ खुला, लेकिन थोड़ी देर बाद कल 700 रुपये तक गिरकर बंद हुआ। MCX पर भी ये उतार चढ़ाव देखने को मिला।
नई दिल्ली: अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार आज के रेट पर नजर डाल लें। मंगलवार यानी 2 फरवरी, 2021 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने के ऐलान के बाद कीमतों में जबरदस्त उतार चढ़ाव देखने को मिला। आज भी सोने में गिरावट जारी है। वहीं सिल्वर के रेट में भी कमी आई है।
सोने में आई सुस्ती
बता दें कि फरवरी की शुरुआत में ही सोना मजबूत के साथ खुला, लेकिन थोड़ी देर बाद कल 700 रुपये तक गिरकर बंद हुआ। MCX पर भी ये उतार चढ़ाव देखने को मिला। एमसीएक्स पर सोने का फरवरी वायदा 47200 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिरा। उसके बाद मजबूत होकर 49400 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा। हालांकि आखिर में सोने का फरवरी वायदा 700 रुपये की गिरावट से 48 हजार 386 रुपये प्रति दस ग्राम के आस-पास बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: Budget 2021: इनकम टैक्स पर राहत नहीं, लेकिन बजट में हुए ये बड़े ऐलान
चांदी में भी दिखी गिरावट
वहीं, सोमवार को चांदी 6 परसेंट तक मजबूत हुई थी, लेकिन आज सिल्वर के रेट में गिरावट दिख रही है। कल MCX पर चांदी का मार्च वायदा 4200 रुपये तेजी के साथ 73 हजार 944 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि आज चांदी के मार्च वायदा में सुस्ती नजर आ रही है। MCX पर चांदी का मार्च वायदा 1700 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 72 हजार से ऊपर का कारोबार कर रहा है। वहीं कल चांदी 73 हजार 666 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़ें: बजट का सबसे बड़ा बवालः घाटे की कंपनियों को बेचने की पेशकश पर भड़क उठे लोग
तो चलिए जानते हैं कि आज चार मेट्रो शहरों में क्या है 24 कैरेट सोने का भाव और एक किलोग्राम चांदी के नए रेट।
जानें क्या हैं सोने के नए रेट
शहर गोल्ड का भाव (प्रति दस ग्राम
दिल्ली 52280 रुपये
मुंबई 49460 रुपये
कोलकाता 50710 रुपये
चेन्नई 50130 रुपये
एक किलो चांदी का भाव
शहर चांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली 74000 रुपये
मुंबई 74000 रुपये
कोलकाता 74000 रुपये
चेन्नई 76800 रुपये
यह भी पढ़ें: गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआतः बजट 2021 से बदलेगी देश की किस्मत, जानें कैसे
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।