Gold Silver Price Today: सोना में आई गिरावट, चांदी 2 हजार रुपये हुई सस्ती, जानिए अपने शहर के भाव
Gold Silver Price Today: लखनऊ सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव में गिरावट आ है। शहर में 24 कैरेट गोल्ड 220 रुपये से कम होकर 72,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
Gold Silver Price Today: यूपी की बुलियन मार्केट यानी सर्राफा बाजार में 06 जून को सोना चांदी के नए भाव जारी हो गये हैं। पिछले कुछ दिनों राज्य में आए दिन सोना चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है। इस बीच, गुरुवार को सूबे में लोगों को कीमती आभूषण से राहत मिला है। एक बार फिर यह सस्ता हुआ है। सोना 200 रुपये से अधिक टूटा है तो वहीं, चांदी एकाएक 2000 रुपए से अधिक टूटी है। इस गिरावट के बाद राज्य में चांदी 91 हजार के पास पहुंच गई है।
200 रुपये सस्ता हुआ सोना
लखनऊ सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव में गिरावट आ है। शहर में 24 कैरेट गोल्ड 220 रुपये से कम होकर 72,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इस तरह, 22 कैरेट सोना 200 रुपये सत्ता होकर 66,750 रुपए 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को 24 कैरेट सोना 760 रुपए महंगा हुआ था और यह 73,020 रुपये 10 ग्राम पर था। इसी तरह 22 कैरेट सोना 700 रुपये महंगा होकर 66,950 रुपये 10 ग्राम पर था।
चांदी 2000 रुपए टूटी
लखनऊ सराफा बाजार में गुरुवार को चांदी के भाव में भी गिरावट आई है। शहर चांदी के भाव 2300 रुपये किलो टूटे हैं। इकसे बाद यह 92 हजार के नीचे की ओर चल दी है। शहर में चांदी 91,700 रुपए किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले इसमें 1200 रुपये की तेजी थी और यह 94 हजार रुपये किलो पर पहुंच गई थी।
आपके शहर का सोने का भाव
कानपुर
66,750 (22 कैरट)
72,800 (24 कैरट)
आगरा
66,750 (22 कैरट)
72,800 (24 कैरट)
नोएडा
66,750 (22 कैरट)
72,800 (24 कैरट)
गाजियाबाद
66,750 (22 कैरट)
72,800 (24 कैरट)
वाराणसी
66,750 (22 कैरट)
72,800 (24 कैरट)
मथुरा
66,750 (22 कैरट)
72,800 (24 कैरट)
मिस्ड कॉल से पता करें अपने शहर का रेट्स
इंडियन बुलियन मार्केट में सोना चांदी के भाव हर दिन जारी किये जाते हैं, लेकिन शनिवार और रविवार छुट्टी होने के चलते इसके भाव जारी नहीं किए जाते हैं। जारी हुए भाव में जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स नहीं जोड़ होता है। लोग 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट की जानकारी 8955664433 पर मिस्ड कॉल से भी पा सकते हैं। इसके अलावा लोग www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट करके भी रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।