Gold Silver Price: अब सबसे सस्ता हुआ सोना, फटाफट कर लें खरीदारी वरना इस कारण हो जाएगा महंगा, जानें लेटेस्ट रेट

कस्टम ड्यूटी घटने के बाद से एमसीएक्‍स से सोना चांदी तेजी से गिरा है। हो सकता है कि जैसे शादियों और त्यौहारों का सीजन शुरू हो तो कीमती आभूषण के भाव बढ़ जाएं।;

Newstrack :  Network
Update:2024-08-09 07:16 IST

Gold Silver Price (सोशल मीडिया) 

Gold Silver Price: अगर आप सर्राफा बाजार से कीमती आभूषण को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसको फटाफट पूरा कर लें। इस वक्त बाजार में सोना और चांदी के भाव लुढ़के हुए हैं। ऐसे में आप चाहें तो घरों में होने वाले शुभ कार्य के लिए कीमती आभूषण की खरीदारी अभी कर सकते हैं, इस दौरान आपको सोना चांदी के लिए कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे। यूपी में 09 अगस्त को सोना और चांदी के ताजा भाव जारी हो चुके हैं। सूबे में शुक्रवार को सोना जहां सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी के भाव में जोरदार की गिरावट आई है। इस कमी के बाद चांदी 80 हजारी की ओर चल दी है।

टूटने के बाद इस रेट पर बिक रहा सोना

लखनऊ सर्राफा बाजार में आज भले ही सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इससे से लोगों को राहत मिली रही है। गुरुवार को सोने के भाव में 400 रुपय की गिरावट आई है, जबकि शुक्रवार को इसके भाव नहीं बदले, मतलब आज भी लोगों को कम भाव में ही सोना मिलेगा। शहर में 24 कैरेट सोना 69,420 रुपये 10 ग्राम पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 63,650 रुपये 10 ग्राम है। इससे पहले गुरुवार को 24 कैरेट सोना 440 रुपये टूटा था। इसके बाद गिरावट के बाद यह 69,420 रुपये 10 ग्राम पर था। 22 कैरेट सोना 400 रुपये सस्ता हुआ था और यह 63,650 रुपये 10 ग्राम पर पर था।

चांदी फिर इतनी हुई सस्ती

लखनऊ बुलियन मार्केट में चांदी लगातार सस्ती हो रही है। इसकी गिरावट का आज तीसरा दिन है। शुक्रवार को चांदी 500 रुपये सस्ती हुई है। इसके बाद यह 81,500 रुपये पर पहुंच गई है। गुरुवार को भी 500 रुपए की गिरावट आई थी और यह 82,000 रुपये किलो पर थी। बुधवार को यह 3200 रुपये टूटी थी। इसके बाद यह 85,700 रुपये किलो पर थी।

शहरों में आज इस भाव है सोना

कानपुर

63,650 (22 कैरट)

69,420 (24 कैरट)

आगरा

63,650 (22 कैरट)

69,420 (24 कैरट)

नोएडा

63,650 (22 कैरट)

69,420 (24 कैरट)

गाजियाबाद

63,650 (22 कैरट)

69,420 (24 कैरट)

वाराणसी

63,650 (22 कैरट)

69,420 (24 कैरट)

मथुरा

63,650 (22 कैरट)

69,420 (24 कैरट)

मिस्ड कॉल से पता जानें अपने शहर के भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोना-चांदी के भाव हर दिन जारी करती है। जारी हुए दामों में जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स नहीं जोड़े होते हैं। यह एसोसिएशन 104 साल पुराना है। दिन में दो बार सुबह और शाम को रेट जारी करता है। लोग 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट की जानकारी 8955664433 पर मिस्ड कॉल से भी पा सकते हैं।

इस वजह से सस्ता हो रहा सोना, लेकिन...

Budget 2024 से पहले सोने और चांदी के भाव में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही थी। 23 जुलाई के बाद से सोना चांदी दिन पर दिन सस्ता हो रहा है। बजट के दौरान केंद्र सरकार ने सोने और चांदी समेत अन्य मेटल्स पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था। सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी कर दिया है, जोकि पहले 15 फीसदी थी। इस फैसले के बाद एमसीएक्‍स से सोना चांदी तेजी से गिरा है। हालांकि बीच बीच में इसमें उछाल भी देखने को मिली है। हो सकता है कि जैसे शादियों और त्यौहारों का सीजन शुरू हो तो कीमती आभूषण के भाव बढ़ जाएं। 

Tags:    

Similar News