Gold Silver Price: सोने-चांदी के भाव चढ़े, जानिए अपने शहर में आज के दाम

Gold Silver Price: 22 कैरट गोल्ड का प्रति 10 ग्राम मूल्य आज 47,750 रुपये पर खुला है। ये कल की अपेक्षा 100 रुपये ज्यादा है।;

Written By :  Neel Mani Lal
Update:2022-06-21 08:51 IST

Gold and Silver Rate (image credit social media)

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमत (Gold Silver latest rate) आज बढ़ी है। आज भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की औसत कीमत 52,080 रुपये है। जबकि 22 कैरट के भाव 47,750 रुपये प्रति दस ग्राम हैं। चांदी का प्रति किलो औसत भाव 60,900 रुपये है। इसमें कल से 100 रुपये की कमी आई है। इसी तरह चांदी का भाव प्रति किलो 100 रुपये बढ़ कर 61,000 रुपये हो गया है।

22 कैरट गोल्ड

- 22 कैरट गोल्ड का प्रति 10 ग्राम मूल्य आज 47,750 रुपये पर खुला है। ये कल की अपेक्षा 100 रुपये ज्यादा है।

24 कैरट गोल्ड

- 24 कैरट गोल्ड के दाम की बात करें तो 10 ग्राम का मूल्य 52,280 रुपये है। इसमें भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी है।

प्रमुख शहरों में 10 ग्राम सोने के भाव

लखनऊ : 47,900 (22 कैरट), 52,260 (24 कैरट)

दिल्ली : 47,780 (22 कैरट), 52,110 (24 कैरट)

पटना : 47,800 (22 कैरट), 52,130 (24 कैरट)

जयपुर : 47,900 (22 कैरट), 52,260 (24 कैरट)

चेन्नई : 47,850 (22 कैरट), 52,190 (24 कैरट)

कोलकाता : 47,780 (22 कैरट), 52,110 (24 कैरट)

मुम्बई : 47,750 (22 कैरट), 52,080 (24 कैरट)

चांदी के भाव

आज चांदी का भाव 61,000 रुपये प्रति किलो पर खुला है। कल का भाव 60,900 रुपये प्रति किलो था। यानी 100 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। चांदी के भाव अमूमन सोने के साथ ही घटते बढ़ते हैं।

प्रमुख शहरों की बात करें तो मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और पटना में प्रति किलो चांदी का भाव 61,000 रुपये है। वहीं चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू में भाव 66,300 रुपये प्रति किलो है।

ध्यान दें

- सोने की दी गई ये दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।

- सोने की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य है लेकिन इसके लिए अलग से कोई फीस नहीं ली जाती है।

Tags:    

Similar News