Gold Silver Rate Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव घटे, जानें आज किस दाम में मिल रहा सोना-चांदी
Gold Silver Rate Today: भारत में आज 22 कैरट सोने के औसत दाम 47,550 रुपये प्रति दस ग्राम हैं जो कल से 100 रुपये ज्यादा हैं।
Gold Silver RateToday: सोने के भाव में उतार चढ़ाव का ट्रेंड बना हुआ है। आज सोने में तेजी (Gold Rate)आ गई है। दूसरी ओर चांदी (Silver Rate) के भाव में आज फिर गिरावट है।
एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आज से शुरू हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन के नतीजों तथा रूस-यूक्रेन युद्ध व चीन-वियतनाम तनाव के आगे बढ़ने से सोने की कीमतों में तेज वृद्धि हो सकती है।
भारत में आज 22 कैरट सोने के औसत दाम 47,550 रुपये प्रति दस ग्राम हैं जो कल से 100 रुपये ज्यादा हैं। 24 कैरट सोना प्रति एक ग्राम 5187 रुपये तथा दस ग्राम 51870 रुपये का है। इसमें 110 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। चांदी के भाव प्रति किलो 59800 रुपये हैं, इसमें कल की तुलना में 200 रुपये की कमी आई है।
22 कैरट सोना : 4755 रुपये प्रति ग्राम और 47,550 रुपये प्रति दस ग्राम।
24 कैरट सोना : प्रति एक ग्राम 5187 रुपये तथा दस ग्राम 51870 रुपये।
प्रमुख शहरों में भाव, प्रति दस ग्राम
चेन्नई : 47,600 रुपये (22 कैरट), 51,920 (24 कैरट)
मुंबई : 47,550 (22 कैरट), 51,870 (24 कैरट)
दिल्ली : 47,550 (22 कैरट), 51,870 (24 कैरट)
कोलकाता : 47,550 (22 कैरट), 51,870 (24 कैरट)
जयपुर : 47,700 (22 कैरट), 52,030 (24 कैरट)
लखनऊ : 47,700 (22 कैरट), 52,030 (24 कैरट)
पटना : 47,580 (22 कैरट), 51,900 (24 कैरट)
चांदी के भाव
चांदी का आज देश में औसत दाम 59,800 रुपये प्रति किलो है। प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना में दाम 59,800 रुपये प्रति किलो हैं जबकि चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद आदि दक्षिण के शहरों में भाव 65,700 रुपये प्रति किलो हैं।
ध्यान दें
- सोने - चांदी के दिये गए भाव सांकेतिक हैं। इसमें जीएसटी या कोई अन्य टैक्स नहीं जुड़ा हुआ है। निश्चित दाम के लिए अपने लोकल सर्राफा या ज्वेलर से संपर्क करें।
- सोने के आभूषणों में हॉलमार्किंग अनिवार्य है। खरीदारी करते समय हॉलमार्किंग अवश्य चेक कर लें।