Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की खरीदारी का बढ़िया मौका, बहुत कम हो गए इनके दाम

Gold Silver Rate Today: आज 22 कैरट सोने के दाम 46,750 रुपये प्रति दस ग्राम हैं , जबकि 24 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 51,000 रुपये है।

Written By :  Neel Mani Lal
Update: 2022-06-30 04:05 GMT

सोने के भाव और गिरे (फोटो : सोशल मीडिया )

Gold Silver Rate Today: सोने और चांदी के दामों (Gold Silver Rate ) में आज भारी कमी आई है। सोना और सोने की ज्वेलरी खरीदने का अब बढ़िया अवसर है। भारत में आज 22 कैरट सोने के औसत दाम (Sone Ka Dam) 46,750 रुपये प्रति दस ग्राम हैं जबकि 24 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 51,000 रुपये का है। चांदी के भाव (chandi Ka bhav) आज 600 रुपये प्रति किलो घट गए हैं तथा औसत भाव प्रति किलो 59,400 रुपये है।

22 कैरट सोना : 4,675 रुपये प्रति ग्राम और 46,750 रुपये प्रति दस ग्राम। यानी 900 रुपये की कमी हुई है।

24 कैरट सोना : प्रति एक ग्राम 5100 रुपये तथा दस ग्राम 51,00 रुपये। यानी सीधे 980 रुपये की कमी आई है।

प्रमुख शहरों में भाव, प्रति दस ग्राम

चेन्नई : 46,830 रुपये (22 कैरट), 51,090 (24 कैरट)

मुंबई : 46,750 (22 कैरट), 51,000 (24 कैरट)

दिल्ली : 46,750 (22 कैरट), 51,050 (24 कैरट)

कोलकाता : 46,750 (22 कैरट), 51,000 (24 कैरट)

जयपुर : 46,900 (22 कैरट), 51,150 (24 कैरट)

लखनऊ : 46,900 (22 कैरट), 51,150 (24 कैरट)

पटना : 47,780 (22 कैरट), 51,030 (24 कैरट)

चांदी के भाव

चांदी के भाव में आज नरमी आ गई है और 600 रुपये की कमी के साथ औसत दाम 59,400 रुपये प्रति किलो पहुंव गए हैं। प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना में दाम 59,,400 रुपये प्रति किलो हैं जबकि चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद आदि दक्षिण के शहरों में भाव 65,300 रुपये प्रति किलो हैं।

ध्यान दें

- सोने - चांदी के दिये गए भाव सांकेतिक हैं। इसमें जीएसटी या कोई अन्य टैक्स नहीं जुड़ा हुआ है। निश्चित दाम के लिए अपने लोकल सर्राफा या ज्वेलर से संपर्क करें।

- सोने के आभूषणों में ज्वेलर, मेकिंग चार्ज अलग से लेते हैं। खरीदारी करते वक्त इस बारे में अवश्य जानकारी ले लें।

- सोने के आभूषणों में हॉलमार्किंग कानूनी रूप से अनिवार्य है। खरीदारी करते समय हॉलमार्किंग अवश्य चेक कर लें। हॉलमार्किंग क्वालिटी और शुद्धता की गारंटी होता है।

Tags:    

Similar News