IDFC Bank ने आज से घटाई ब्याज दरें, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

जानकारी के मुताबिक, 1 मई से आईडीएफसी बैंक एक लाख से 10 लाख रुपए पर 4.5 फीसदी ब्याज दर (Interest Rate) देगा।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update: 2021-05-02 04:02 GMT

आईडीएफसी बैंक (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: आईडीएफसी बैंक (IDFC First Bank) ने एक बार फिर से सेविंग्स एकाउंट्स (Savings Accounts) पर ब्याज दर (Interest Rate) घटाकर 4 से 5 प्रतिशत कर दिया है। बैंक की ये नई ब्याज दरें 1 मई से लागू होगी।

आपको बता दें कि आईडीएफसी बैंक (IDFC First Bank) ने तीन महीने में दूसरी बार ब्याज दर (Interest Rate) में बदलाव किया है। इससे पहले बैंक ने फरवरी में एकाउंट्स (Savings Accounts) पर ब्याज दर (Interest Rate) में परिवर्तन किया था। जानकारी के मुताबिक, 1 मई से बैंक एक लाख से 10 लाख रुपए पर 4.5 फीसदी ब्याज दर (Interest Rate) देगा, वहीं दो करोड़ पर 5 प्रतिशत ब्याज दर देगा, जबकि 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपए पर 4 प्रतिशत ब्याज दर देगा।

साल 2018 में आईडीएफसी बैंक (IDFC First Bank) और कैपिटल फर्स्ट मर्ज हो गई थी, जिसके बाद रिटेल लेंडिंग सेगमेंट में काम शुरू किया। साल 2020 के अंतिम माह में बैंक का करंट एंड सेविंग्स एकाउंट (Current and Savings Account) 48.3 प्रतिशत तक पहुंची थी। वित्तीय वर्ष 2021 (Financial year 2021) के मुताबिक, आईडीएफसी बैंक (IDFC First Bank) के लोन बुक में 10.09 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बैंक डिपॉजिट में भी लगाता वृद्धि हो रही है। जानकारी के अनुसार, बैंक के डिपॉजिट में 43.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के बाद मार्च के अंत तक बैंक का करंट एंड सेविंग्स एकाउंट ( CASA) का रेशो 51.95 फीसदी तक पहुंचा है।

Tags:    

Similar News