Gold Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें कितना बढ़ा दाम
सोने-चांदी के अचानक बढ़ते दामों को देखते हुए एक्सपर्ट ने कहा है, “2021 में गोल्ड की कीमतें निश्चित तौर पर बढ़ेंगी। अनुमान है कि सोने की कीमतें इस साल 63,000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगी।"
नई दिल्ली: भारत में आज सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, आज सोने के भाव में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं चांदी के दामों में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बढ़ा सोने का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity Exchange) के मुताबिक, भारत में आज सोने के दाम में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद सोने का दाम 44915 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं दिल्ली सर्राफा में सोने की कीमत 48180 रुपए प्रति 10 ग्राम, मुंबई में 44,880 रुपए प्रति 10 ग्राम, चेन्नई में 46170 रुपए प्रति 10 ग्राम और कोलकाता में 46950 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं वैश्विक बाजार में सोने के दाम में भी 0.14 डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद सोने का दाम 1,727.22 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें... महाभयानक हालात: यहां कोरोना का विकराल रूप, इन शहरों में लगा लॉकडाउन
क्या है चांदी का भाव
सोने के बाद अगर बात करें चांदी की, तो बता दें कि चांदी के दाम में भी 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी 67,273 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं वैश्विक बाजार में चांदी की दाम में 0.09 डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद वैश्विक बाजार में चांदी का दाम 26.02 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बतातें चलें कि सोने-चांदी के अचानक बढ़ते दामों को देखते हुए एक्सपर्ट ने कहा है, “2021 में गोल्ड की कीमतें निश्चित तौर पर बढ़ेंगी। अनुमान है कि सोने की कीमतें इस साल 63,000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा मिलना तय है।”
ये भी पढ़ें... बंगाल में बीजेपी की बड़ी रणनीति, सूची पर भड़का असंतोष, इस्तीफे का ऐलान
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।