Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में भारत की हुई बल्ले बल्ले, आया 10 महीने के उच्चतम स्तर पर
Forex Reserves: देश के फॉरेन करेंसी असेट (Foreign Currency Asset) में भी इजाफा हुआ है। आरबीआई के मुताबिक, 28 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का फॉरेन करेंसी असेट 4.99 अरब डॉलर बढ़ कर 519.48 अरब डॉलर पर आ गया है।;
Forex Reserves: नए वित्त वर्ष का पहला महीना अप्रैल जाते-जाते एक खुशखबरी देकर गया है। भारत के लिए खुशखबरी यह है कि विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) जबदरस्त बढ़ोतरी हुई है। बीते 28 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.532 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जोकि 10 महीना का उच्चतम स्तर है। इससे पहले 21 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताहत में इसमें गिरावट आई थी और यह 2.16 अरब डॉलर तक गिरा था।
विदेशी मुद्रा भंडार आया 10 महीने उच्चतम स्तर
रिजर्व बैंक के मुताबिक, 28 अप्रैल को समाप्त हुए हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.532 अरब डॉलर का जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसके बाद यह बढ़कर 588.780 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इस इजाफे में सबसे बड़ी बात यह है कि विदेशी मुद्रा भंडार अपने 10 महीने के उच्च स्तर पर आ गया है। हालांकि इससे पहले बीते 21 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.16 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। वहीं, अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को टच कर चुका था।
फॉरेन करेंसी एसेट्स में इजाफा
इसके अलावा देश के फॉरेन करेंसी असेट (Foreign Currency Asset) में भी इजाफा हुआ है। आरबीआई के मुताबिक, बीते 28 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का फॉरेन करेंसी असेट 4.99 अरब डॉलर बढ़ कर 519.48 अरब डॉलर पर आ गया है। हालाकि इसमें भी इससे पहले गिरावट आई थी और गिरावट 2.146 अरब डॉलर की थी, जिसके बाद यह कम होकर 514.489 अरब डॉलर रह गया था। बात दें कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा में जुड़ा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले FCA में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
49.4 अरब डॉलर कम हुआ गोल्ड रिजर्व
आरबीआई के मुताबिक, 28 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में भारत के सोने भंडार का मूल्य कम हो गया है। इस दौरान इसमें 49.4 करोड़ डॉलर की कमी आई है और यह घटकर 45.65 अरब डॉलर रह गया है। इससे पहले भी समाप्त हुए हफ्ते में सोने भंडार के मूल्य में 2.4 करोड़ डॉलर की कमी आई थी। इसके बाद यह 46.151 अरब डॉलर पर था।
रिजर्व भंडार भी घटा
वहीं, भारत के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा रिजर्व भंडार में भी कमी आई है। बीते 28 अप्रैल को समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा रिजर्व भंडार 4 करोड़ डॉलर घटकर 5.172 अरब डॉलर रह गया है।