India GST Collections Dec 2022: दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1,49,507 करोड़ रुपये हुआ, सालाना आधार पर बढ़त कायम
India GST Collections Dec 2022: पिछले दस महीनों की भॉति बीते महीने भी 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी राजस्व क्लेक्शन किया गया।;
India GST Collections Dec 2022: फाइनेंस मिनिस्ट्री ने आज यानी 1 जनवरी 2023 को दिसंबर 2022 का जीएसटी डाटा शेयर किया है। इसमें पिछले दस महीनों की भॉति इस महीने भी 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी राजस्व क्लेक्शन किया गया। आपको बता दें बीते साल दिसंबर महिनें में 1,49,507 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन किया गया। ऑकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो सरकार को जीएसटी कलेक्शन से बेहतर कमाई होने की उम्मीद है और इस मामले में सरकार के पास ज्यादा रेवेन्यू आ रहा है।
गुड्स इंपोर्ट से हासिल हुई इतने करोड़ की रकम
दिसंबर 2022 में ग्रॉस जीएसटी 1,49,507 करोड़ रुपये का और सीजीएसटी का कलेक्शन 26,711करोड़ रुपये का रहा। एसजीएसटी का हिस्सा 33,357 करोड़ रुपये और आईजीएसटी का कलेक्शन 78,434 करोड़ रुपये पर रहा।
इस आईजीएसटी में गुड्स के इंपोर्ट से आई रकम (40,263) भी शामिल है। इसके अलावा सेस का हिस्सा 11,005 करोड़ रुपये का और इसमें 850 करोड़ रुपये की रकम गुड्स के इंपोर्ट से हासिल हुई।
पिछले साल की तुलना में इतना प्रतिशत अधिक रहा जीएसटी
1,49,507 करोड़ रुपये में से CGST 26,711 करोड़ रुपये, SGST 33,357 करोड़ रुपये, IGST 78,434 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 40,263 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,005 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 850 करोड़ रुपये सहित) था।
सरकार ने नियमित रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी को 36,669 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 31,094 करोड़ रुपये का सेटेलमेंट किया, जबकि दिसंबर 2022 के महीने में नियमित सेटेल के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 63,380 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 64,451 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल इसी महीने में जीएसटी राजस्व की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक था।
इतने करोड़ बनाए गए अधिक ई-वे बिल
बीते महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 8 प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) पिछले साल इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक था। एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि नवंबर, 2022 के दौरान 7.9 करोड़ ई-वे बिल बनाए गए, जो अक्टूबर, 2022 में बनाए गए 7.6 करोड़ ई-वे बिल से काफी अधिक थे।