Indians Funds in Swiss Banks: स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीयों का धन, 13 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Indians Funds in Swiss Banks: स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीयों का अपना और कंपनियों का पैसा साल 2020 में बढ़कर 20,700 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

Newstrack :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update: 2021-06-17 19:29 GMT

स्विट्जरलैंड बैंक (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

Indians funds in Swiss Banks: स्विट्जरलैंड के बैंकों (Swiss Banks) में भारतीयों का अपना और कंपनियों का पैसा साल 2020 में बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक (20,700 करोड़ रुपये से अधिक) हो चुका है। यह बीते 13 साल में सबसे ऊंचाई पर है। इस आंकड़े में स्विस बैंकों की भारत स्थित ब्रांच और दूसरे वित्तीय संस्थानों के माध्यम से जमा किया गया आंकड़ा भी शामिल है। स्विस बैंकों में जमा पैसे बढ़ने का कारण सिक्योरिटीज और इस प्रकार दूसरे विकल्पों के माध्य से होल्डिंग्स में तेज उछाल रहा। हालांकि कस्टमर डिपॉजिट में लगातार दूसरे साल गिरावट देखी गई है। स्विट्जरलैंड के केन्द्रीय बैंक ने गुरुवार को जारी सालाना डेटा में दी है। है।

इससे पहले लगातार दो साल तक स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा पैसे में गिरावट देख गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, साल 2019 के आखिरी में स्विस बैंकों में भारतीयों और भारतीय कंपनियों की जमा पैसा 89.9 करोड़ फ्रैंक्स (6,625 करोड़ रुपये) था। स्विस नेशनल बैंक (Swiss National Bank) के आंकड़े के अनुसार, इससे पहले साल 2006 में स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा पैसा करीब 6.5 अरब स्विस फ्रैंक्स (CHF) के रिकॉर्ड हाई पर था। इसके बाद 2011, 2013 और साल 2017 को छोड़कर अधितकर साल गिरावट देखी गई।
स्विस नेशनल बैंक (Swiss National Bank) के अनुसार, भारतीयों और भारतीय कंपनियों की 2020 के अंतिम तक कुल 20,706 करोड़ रुपये की जमा में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के कस्टमर डिपॉजिय, 3100 करोड़ रुपए से ज्यादा दूसरे बैंकों के जरिए, 16.5 करोड़ रुपये ट्रस्ट के जरिए और लगभग 13500 करोड़ रुपये बॉन्ड, सिक्योरिटीज व विभिन्न अन्य वित्तीय विकल्पों के रूप में आए अन्य अमाउंट के तौर पर शामिल हैं।

कालाधन बढ़ने के संकेत नहीं

यह जारी किए गए आंकड़े स्विट्जरलैंड में भारतीयों के काला धन के अमाउंट को नहीं दिखाते हैं। इन डेटा में भारतीयों, एनआरआई या दूसरे लोगों का थर्ड कंट्री एंटिटीज के नाम पर स्विस बैंकों में जमा पैसा भी शामिल नहीं है।


Tags:    

Similar News