Jio: जियो की बड़ी तैयारी, मचाएगा धमाल, जल्द ही लाएगा सबसे बड़ा आईपीओ

Jio: मुकेश अंबानी ने 2019 में ही कहा था कि वह जियो और खुदरा कारोबार को अगले पांच साल में सूचीबद्ध यानी लिस्टेट कराएंगे। इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि 2025 में दोनों कंपनियां सूचीबद्ध हो सकती हैं।

Report :  Network
Update:2024-11-05 07:42 IST

Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani (Pic: Social Media)

Jio Big Preparations: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अब शेयर बाजार में भी धमाल मचाने को तैयार है। जियो अगले साल यानी 2025 में आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने की तैयारी कर रहा है। जेफरीज ने कंपनी का मूल्यांकन 9.40 लाख करोड़ रुपये आंका है। हालांकि अभी आईपीओ को किस तारीख को लांच किया जाएगा और इश्यू का आकार तक तय नहीं है।

मुकेश अंबानी ने 2019 में कही थी ये बात

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2019 में ही कहा था कि वह जियो और खुदरा कारोबार को अगले पांच साल में सूचीबद्ध यानी लिस्टेट कराएंगे। इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि 2025 में दोनों कंपनियां सूचीबद्ध हो सकती हैं। हालांकि माना जा रहा है कि रिलायंस रिटेल को कुछ समय के लिए और टाला जा सकता है। मुकेश अंबानी ने हाल में डिजिटल, खुदरा और दूरसंचार कारोबार के लिए केकेआर, जनरल अटलांटिक व अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे वैश्विक निवेशकों से 25 अरब डॉलर जुटाई थी। उस समय इन कंपनियों का मूल्यांकन 100 अरब डॉलर आंका गया था।

मुकाबला एलन मस्क से

इस समय रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है। जियो के पास करीब 48 करोड़ ग्राहक हैं। ऐसे में अगर रिलायंस जियो भारत में अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सेवा लॉन्च कर देती है तो वह एलन मस्क के साथ जोरदार मुकाबला करेगी। यही नहीं जियो को गूगल और मेटा जैसी दिग्गज कंपनियों का भी समर्थन प्राप्त है। इसके अलावा, रिलायंस ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए एनवीडिया से साझेदारी की है।

ऐसा में देखा जाए तो जियो नए साल यानी 2025 में कुछ और बड़ा करने के मूड में दिख रहा है। जियो ने जिस तरह से पांच साल में अपना मार्केट बनाया है वह एक इतने समय में बड़ी कामयाबी है।

Tags:    

Similar News