Lucknow News: पूर्वी यूपी में जियो ने मारी बाज़ी, नवंबर 2024 में जोड़े सबसे अधिक उपभोक्ता
Lucknow News: नवंबर 2024 में पूर्वी यूपी में जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ता अपने नेटवर्क से जोड़े हैं I बाकी सभी ऑपरेटरों ने बड़ी संख्या में अपने उपभोक्ता खो दिए हैं I;
Lucknow News:उत्तर प्रदेश पूर्व में जियो सबसे अधिक लोकप्रिय टेलीकॉम ऑपरेटर बनके उभरा है I सरकारी नियामक -ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2024 में पूर्वी यूपी में जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ता अपने नेटवर्क से जोड़े हैं I बाकी सभी ऑपरेटरों ने बड़ी संख्या में अपने उपभोक्ता खो दिए हैं I
जियो ने नवंबर माह में क्षेत्र में करीब 3.71 लाख उपभोक्ता जोड़कर 4 करोड़ उपभोक्ताओं का आकड़ा पार कर लिया है I इस उपलब्धी के बाद क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिशत उपभोक्ता जियो की निर्बाध कनेक्टिविटी और टेलीकॉम सेवाओं का आनंद उठा रहे हैं I
दूसरी तरफ़ एयरटेल ने इसी अवधि में बड़ी संख्या में - 89 हज़ार से भी अधिक उपभोक्ता खो दिए हैं I वोडाफोन-आईडिया ने भी करीब 1.57 लाख उपभोक्ता खो दिए हैं I सरकारी ऑपरेटर बीएसएनएल ने भी नवंबर महीने में 10 हज़ार से अधिक उपभोक्ता गँवा दिये हैं I
पूरे भारत में भी जियो ने नवंबर में सबसे अधिक उपभोक्ता - करीब 12 लाख अपने नेटवर्क से जोड़े हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश पूर्व क्षेत्र ने सबसे अधिक उपभोक्ताओं को जोड़ा है I