Share Market Update Today: कारोबारी के आखिरी दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 118 अंक उछला

Share Market Update Today: आज के कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर पर खुलते हुए शाम के वक्त भी बढ़त पर बंद हुए। इससे पहले बीते दो कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था।

Update: 2023-06-02 03:43 GMT
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार तेजी का माहौल रहा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी पर बंद हुआ। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी निफ्टी में रही और यह 0.25 फीसदी मजबूत होकर 18.500 पार जाकर कारोबार खत्म किया।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स में 118.57 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी रही और यह 62,547.11 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 46.35 अंक या 0.25 फीसदी की तेजी रही और यह 18,534.10 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 16 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 14 शेयरों में गिरावट रही। इससे पहले सुबह के कारोबार में भी बाजार में तेजी रही और प्री ओपन सेशन में भी शेयर बाजार आज बढ़त पर कारोबार किया।

इन इंडेक्सों ने किया शानदार प्रदर्शन

आज शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल रहा। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी ऑटो इंडेक्स में रही और यह 0.92 फीसदी पर बंद हुआ। इसके अलावा बैंक 0.34 फीसदी, फॉर्मा 0.69 फीसदी, एफएमसीजी 0.57 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.24 फीसदी की तेजी रही। हालांकि इस दौरान आईटी इंडेक्स में गिरावट रही और यह 0.40 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ। वहीं, मेटल 1.22 फीसदी, रिटल्टी 1.42 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.92 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी रैली देखने को मिली।

Hindalco रही बढ़त पर

शुक्रवार को बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियों की सूची में Hindalco, Hero MotoCorp, Apollo Hospital, Tata Steel, JSW Steel, M&M और Maruti Suzuki शामिल रही। वहीं, गिरावट पर कारोबार करने वाली कंपनियों की लिस्ट में Adani Ent., Infosys, BPCL, HDFC Life, TCS, Wipro और Eicher Motors रही।

कल थी बाजार में गिरावट

इससे बीते कारोबार सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। गुरुवार को अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 194 अंकों की गिरावट के साथ 62,428 पर बंद हुआ था। वहीं, व्यापक एनएसई निफ्टी 46 अंक गिरकर 18,488 पर बंद हुआ था। इससे पहले बुधवार को भी बाजार गिरावट पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News