हो जाएंगे मालामाल: सरकार को बेचें पुरानी फ्रिज- वॉशिंग मशीन और AC

इन स्क्रैपेज सेंटर पर हर तरह के पुराने स्टील को शामिल किया जाएगा। इस पॉलिसी को लाने का मकसद ये है कि सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्क्रैप बेचने के लिए आगे आएं।

Update:2023-08-29 12:34 IST
सरकार को बेचिए पुरानी फ्रिज- वॉशिंग मशीन और AC, हो जाएंगे मालामाल

नई दिल्ली: अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और फ्रिज को बेचना चाहते हैं तो बेचने से पहले एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल अब पुरानी गाड़ी, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और फ्रिज को लेकर मोदी सरकार एक नई पॉलिसी लेकर आई है।

यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह दोहरे अंकों की उच्च मुद्रास्फीति वाली अर्थव्यवस्था चलाते हैं: पीयूष गोयल

अब मोदी सरकार अगले हफ्ते स्टील स्क्रैपेज पॉलिसी (Steel Scrap Policy) लाने वाली है। सरकार द्वारा इसका ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है। सबसे खास बात ये है कि पहले तो स्टील स्क्रैपेज पॉलिसी सिर्फ गाड़ियों के लिए थी। मगर अब इस पॉलिसी में एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन को भी शामिल कर लिया गया है। पॉलिसी के तहत अब देश के कई कोनों में स्क्रैपेज सेंटर बनाए जाएंगे।

स्क्रैप बेचने पर मिलेगा इंसेंटिव

बता दें, सरकार ने ये तय किया है कि वह स्क्रैप बेचने पर इंसेंटिव देगी। इसका मतलब है कि जितना वैल्यू का स्क्रैप निकेलगा उसमें सरकार अलग से इंसेटिव देगी। ऐसे में अगर आपको पुरानी गाड़ी, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और फ्रिज में से कुछ भी बेचना है तो यहां जाकर ही बेचिएगा।

यह भी पढ़ें: धोखे से बचे: ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर इस बैंक ने किया सतर्क, अभी करें ये काम

इन स्क्रैपेज सेंटर पर हर तरह के पुराने स्टील को शामिल किया जाएगा। इस पॉलिसी को लाने का मकसद ये है कि सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्क्रैप बेचने के लिए आगे आएं।

Tags:    

Similar News