जम्मू-कश्मीर को मोदी सरकार का गिफ्ट! अब होगी 3.5 लाख की कमाई

किसान एक हेक्टेयर में 1500 से 2500 बांस के पौधे लगा सकते हैं। ऐसे में अगर किसान 2.5 मीटर पर 3 गुणा बांस के पौधे लगाते हैं तो करीब 1500 प्लांट एक हेक्टेयर में लगेंगे। यही नहीं, किसान दो पौधों के बीच दूसरी फसल भी उगा सकते हैं, जिसकी मदद से चार साल में 3 से 3.5 लाख रुपये की कमाई होने लगेगी।

Update: 2019-11-01 08:35 GMT
जम्मू-कश्मीर को मोदी सरकार का गिफ्ट! अब होगी 3.5 लाख की कमाई

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद कल यानि 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित राज्य बन गए। ऐसे में अब केंद्र की मोदी सरकार ने इन शासित प्रदेशों में विकास कार्य के लिए कुछ योजनाओं की शुरुआत की है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब एक बड़ा गिफ्ट देने वाली है।

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप का नया बवाल! तो क्या एन्क्रिप्टेड नहीं है एप, जानिए फोन में कैसे आया पेगासस

दरअसल मोदी सरकार बांस लगाकर आमजन को कमाई करवाने की तैयारी कर रही है। सरकार बांस की खेती करने के लिए फीसदी पैसा खुद दे रही है। ऐसे में मोदी सरकार बांस के हर पौधे पर 120 रुपये देगी। वहीं, मोदी सरकार बांस की खेती का कॅमर्शियल लाभ उठाने के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 3 बांस प्रौद्योगिकी पार्क बनाएगी।

प्राकृतिक तौर पर उगता है बांस

बता दें, प्राकृतिक तौर पर जम्मू-कश्मीर के कठुआ और तराई वाले जिलों में बांस उगता है। यही वजह है कि जम्मू, श्रीनगर और लेह में बैंबू टेक्नॉलोजी पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया है। इसकी मदद से कठुआ और तराई के लोगों को प्रोफेशनल तरीके से इसकी खेती करने की सीख दी जाएगी। इसकी ट्रेनिंग बैंबू टेक्नॉलोजी पार्क में दी जाएगी।

सरकार ने बदले नियम

ऐसे बांस की खेती के लिए सरकार ने नियम बदल दिया है। पहले बांस काटने पर फॉरेस्ट एक्ट लगता था, लेकिन अब सरकार ने ये नियम बदल दिया है। वहीं, अब बांस की व्यापक खेती के लिए सरकार ने राष्ट्रीय बैंबू मिशन भी बना दिया है, जिसके तहत सरकार किसान को बांस का एक पौधा लगाने के लिए 120 रुपये की सरकारी सहायता देगी। कमाई की बात करें तो इससे 3.5 लाख रुपये की कमाई होने लगेगी।

यह भी पढ़ें: अखबार वाला बना अरबपति! ऐसे बदली किस्मत, किया बड़े-बड़े अमीरों को किया पीछे

किसान एक हेक्टेयर में 1500 से 2500 बांस के पौधे लगा सकते हैं। ऐसे में अगर किसान 2.5 मीटर पर 3 गुणा बांस के पौधे लगाते हैं तो करीब 1500 प्लांट एक हेक्टेयर में लगेंगे। यही नहीं, किसान दो पौधों के बीच दूसरी फसल भी उगा सकते हैं, जिसकी मदद से चार साल में 3 से 3.5 लाख रुपये की कमाई होने लगेगी।

Tags:    

Similar News