TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अखबार वाला बना अरबपति! ऐसे बदली किस्मत, किया बड़े-बड़े अमीरों को किया पीछे

एक समय आज का है और एक समय वो था जब टिम कुक अखबार बेचकर घर का खर्च चलाते थे। इसके साथ ही, वो अपनी मां के साथ फॉर्मेसी में काम किया करते थे। लेकिन कुछ करने की चाह ने उन्हें नए मुकाम पर पहुंचा दिया है।

Vidushi Mishra
Published on: 1 Nov 2019 12:10 PM IST
अखबार वाला बना अरबपति! ऐसे बदली किस्मत, किया बड़े-बड़े अमीरों को किया पीछे
X
अखबार वाला अरबपति बना! ऐसे बदली किस्मत, किया बड़े-बड़े अमीरों को पीछे

नई दिल्ली : एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक का आज बर्थडे है। एपल आईफोन बनाने वाली कंपनी है। टिम कुक का जन्म 1 नवंबर 1960 को अलाबमा में हुआ था। इनका एक बहुत सामान्य परिवार था।

एक समय आज का है और एक समय वो था जब टिम कुक अखबार बेचकर घर का खर्च चलाते थे। इसके साथ ही, वो अपनी मां के साथ फॉर्मेसी में काम किया करते थे। लेकिन कुछ करने की चाह ने उन्हें नए मुकाम पर पहुंचा दिया है।

यह भी देखें... सावधान! हुआ मिसाइल परीक्षण, दागे दो प्रोजेक्टाइल, अब नया प्लान

आज इस मुकाम पर हैं...

बता दें कि वह अगस्त 2011 से टिम कुक एपल के सीईओ पद पर हैं। एपल के सीईओ टिम कुक को 2018 में 84 करोड़ रुपए (1.2 करोड़ डॉलर) का बोनस मिला। कुक को 2017 में 65 करोड़ रुपए का बोनस मिला था।

कुक ऑबर्न यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान रेनॉल्ड एलुमिनियम कंपनी में पार्ट टाइम काम करते थे। यह काम उनकी पढ़ाई का हिस्सा भी था। कंपनी का स्टाफ धीरे-धीरे कंपनी छोड़कर चला गया।

इस घटना के बाद टिम कुक ने कंपनी के प्रेसिडेंट की मदद कंपनी को आगे बढ़ाया। वे इंजीनियर बनना चाहते थे। उन्होंने इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उनकी एक टीचर उन्हें ए-माइन्स स्टूडेंट कहती थी।

इसके बाद 11 अगस्त 2011 को टिम कुक को एक फोन आया जिसने उनकी जिंदगी बदल के रख दिया। जब उन्होंने फोन उठाया तो दूसरी तरफ स्टीव जॉब्स थे। उन्होंने कुक को अपने घर आने के लिए कहा। उस समय जॉब्स को कैंसर की बीमारी थी और इसके लिए उनका इलाज चल रहा था।

यह भी देखें... चलती कार में ऐसी हरकत! वीडियो भी हुआ वायरल, पुलिस अब पूरी तैयारी में

टिम कुक कंपनी के सीईओ बनें

उन्हें 2003 में इस बीमारी का पता चला और तभी से इस बीमारी से उनकी लड़ाई जारी थी। कुक ने जोब्स से पूछा कि वे कब आएं तो जॉब्स ने उनसे अभी फौरन आने के लिए कहा। टिम कुक तुरंत उनके घर पहुंचे। जॉब्स ने तब उन्हें बताया कि वे चाहते हैं कि टिम कुक कंपनी के सीईओ बनें।

बता दें कि 2018 के आंकड़ों के मुताबिक, टिम कुक को वेतन के तौर पर 21 करोड़ रुपए (30 लाख डॉलर) मिले। इसके साथ ही 847 करोड़ रुपए (12.1 करोड़ डॉलर) की वैल्यू के शेयर मिले। अन्य भत्तों के तौर पर 4.77 करोड़ रुपए (6.82 लाख डॉलर) मिले। इस तरह उनकी कुल कमाई 956.77 करोड़ रुपए रही।

इस हिसाब से रोजाना उनकी आमदनी करीब 3 करोड़ रुपये बैठती है। टिम कुक की कमाई का बड़ा हिस्सा एपल के शेयरों से आता है।

यह भी देखें... फायदा ही फायदा: तुरंत करें यहाँ निवेश, इस नए ऑप्शन पर जबरदस्त मुनाफा



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story