नई दिल्ली। न्यूजेन सॉफ्टवेयर का आईपीओ यानी इनिशल पब्लिक ऑफरिंग आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ये सब्सक्रिप्शन 18 जनवरी यानी गुरूवार को बंद हो जाएगा। आईटी सेक्टर की कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने इस आईपीओ की कीमत यानी प्राइस बैंड 240 रुपये से 245 रुपये प्रति शेयर रखी है।
वहीं, इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। कंपनी ने आईपीओ के माध्यम से 424 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस आईपीओ के तहत 95 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे। न्यूनतम बिड 61 शेयरों या उसके गुणक में लगाई जा सकती है।
दिल्ली की कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर 60 से ज्यादा देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (बीपीएम), एंटरप्राइज कंटेट मैनेजमेंट (ईसीएम), कस्टमर कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट (सीसीएम), डाक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस), वर्कफ्लो और प्रोसेस ऑटोमेशन सर्विस शामिल है।