OTT Platform: तेज़ी से बढ़ रहा ओटीटी बाज़ार, विश्वभर में नेटफ्लिक्स यूज़र्स की संख्या 22 करोड़ पार

OTT Platform : भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म की धूम है। घर बैठे आप भी एचडी क्वालिटी (HD Quality) फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) का मज़ा उठा सकते हैं।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-23 13:40 IST

OTT Platform : तेज़ी से बढ़ रहा ओटीटी बाज़ार, विश्वभर में नेटफ्लिक्स यूज़र्स की संख्या 22 करोड़ पार

OTT Platform Market : भारत समेत दुनियाभर में ओटीटी माध्यमों  (OTT Platform) की धूम है। इनके द्वारा लोग घर बैठे एचडी क्वालिटी (HD Quality) में फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) का मज़ा उठा रहे हैं और वो भी एक बेहद ही वाजिब सब्सक्रिप्शन फीस देकर। ऐसे में लोगों का ओटीटी माध्यम (OTT Platform market) के प्रति रुझान बढ़ना भी ज़ाहिर है। वर्तमान में कई ऐसी फिल्में है जो सिनेमा घरों में रिलीज ना होकर सीधे ओटीटी माध्यमों में रिलीज हो रही हैं, यानी फिल्में रिलीज होते ही आप सीधे आपके टीवी या मोबाइल देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स यूज़र्स सब्सक्राइबर्स की संख्या

ओटीटी सब्सक्राइबर्स (OTT subscription) और यूज़र्स से जुड़ी एक वैश्विक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पहला पायदान हासिल है। नेटफ्लिक्स (Netflix subscription) क्या है और कैसे काम करता है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व भर में नेटफ्लिक्स यूज़र्स यानी पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 22.18 करोड़ पहुंच गई है। यही संख्या बीते साल 2021 में करीब 21.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे, यानी साल भर के भीतर ही नेटफ्लिक्स ने 1 करोड़ से अधिक नए यूज़र्स जोड़े हैं। 

नेटफ्लिक्स ने सब्सक्रिप्शन शुल्क में कटौती की

इसी के साथ ही नेटफ्लिक्स के चिर-प्रतिद्वंदी अमेज़न प्राइम वीडियो के 17.5 करोड़, एचबीओ मैक्स के 7.38 करोड़ और डिज्नी+हॉटस्टार के 4.6 करोड़ मौजूदा सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं। भारतीय बाज़ार और भारत में ओटीटी माध्यमों की बढ़ रही लोकप्रियता के मद्देनज़र नेटफ्लिक्स ने आप के सब्सक्रिप्शन शुल्क में कटौती कर दी है। अब नेटफ्लिक्स का केवल मोबाइल संस्करण सब्सक्रिप्शन ₹149/माह में उपलब्ध है तो यहीं मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर चलने वाला संस्करण सब्सक्रिप्शन महज ₹199/माह में उपलब्ध है।

भारत में कोविड महामारी के बीच बड़ा क्रेज 

भारत में ओटीटी माध्यमों की शुरुआत मंद गति के साथ ही चुकी थी और ऐसे में इसे गति प्रदान करने के लिए एक चमत्कार की ज़रूरत थी। चमत्कार तो हुआ लेकिन एक महामारी के रूप में। जी हां, कोविड महामारी। कोविड महामारी के दौरान कई ऐसी फिल्में थी जो कि शूट खत्म कर सिनेमा में रिलीज के लिए पूर्ण तैयार थीं और ऐसे में महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण फ़िल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म की ओर रूख करना पड़ा। शुरुआती समय में ओटीटी माध्यमों पर भारतीय फिल्मों को मिली असीम सफलता के चलते यह ट्रेंड चल निकला और इसी के आज भी कई फिल्में सीधे ओटीटी माध्यमों पर रिलीज हो रही हैं। 

महामारी के चलते ओटीटी माध्यम पर रिलीज होने वाली पहली फ़िल्म अमिताभ बच्चान-आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो-सिताबो' थी जो कि अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। आपको बता दे वर्तमान में भारत में नेटलफिक्स के यूज़र्स की संख्या 50 लाख से भी अधिक है।

Tags:    

Similar News