जानें 80 पैसे ही क्यों बढ़ते हैं Petrol-Diesel के दाम, बीते 2 सप्ताह में 10 से अधिक बार क़ीमतों में आई ऊंछाल

Petrol-Diesel Price Hike: विधानसभा चुनाव के चलते लंबे समय तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ, लेकिन इस बीच कच्चे तेल की कीमत तेजी से बढ़कर 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंची।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-04-06 12:17 IST

पेट्रोल-डीजल के दाम (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Petrol-Diesel Price Hike: भारत में हाल ही में दीवाली त्योहार और पांच राज्यों में। विधानसभा चुनाव के चलते लंबे समय तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ लेकिन इस बीच कच्चे तेल की कीमत तेजी से बढ़कर 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंची। जिसका परिणाम यह हुआ कि विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

बीते 15 दिनों के आंकड़ों को देखें तो इस बीच पेट्रोल-डीजल को कीमतें 13 बार 80 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ी हैं, यानी इसमें अबतक करीब ₹9 प्रति लीटर से अधिक का इजाफा हो गया है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि

पेट्रोल-डीजल की यह कीमतें 80 पैसे प्रति लीटर ही क्यों बढ़ रही हैं।

लगातार 80 पैसे की दर से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते कोई भी यह अनुमान लगा सकता है कि अब यदि पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ती है तो वह 80 पैसे प्रति लीटर ही होगी।

आपको बता दें कि राज्य के स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियां (OMC) पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों के तहत ईंधन की खुदरा कीमत तय कर रही हैं, जिसके चलते नई कीमतें प्रतिदिन सुबह 6 बजे से लागू होती हैं।

22 मार्च से लेकर अबतक तेल विपणन कंपनियों ने पिछले 15 दिनों में से 13 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रत्येक दफा 80 पैसे की वृद्धि की है। बीते दिन 5 अप्रैल को 80 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल-डीजल के दामों में अबतक कुल वृद्धि ₹9.20 प्रति लीटर को हो चुकी है।

क्या है सटीक 80 पैसे कीमत बढ़ने का कारण

पेट्रोल-डीजल की लगातर बढ़ रही कीमतों के बीच अब सबसे बड़ा रहस्मयी सवाल यह है कि

यह कीमतें सटीक रूप से हर बार 80 पैसे प्रति लीटर ही क्यों बढ़ रही हैं।

इस विषय में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने को लेकर पहले ही परिपत्र जारी कर दिया गया था, जिसके मुताबिक उन्हें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रतिदिन ₹1 प्रति लीटर से अधिक का इजाफा ना करने को लेकर कहा गया था। इसके तहत अब सभी तेल कंपनियों ने साझा रूप से यह सुनिश्चित कर लिया है कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की ही बढ़ोत्तरी की जाएगी।

तेल कंपनियों द्वारा साझा रूप से निर्धारित की गई इस लिमिट के चलते अब रोजाना के आधार पर 80 पैसे प्रति लीटर की कीमत बढ़ाई जा रही है।

Tags:    

Similar News