Petrol Diesel Price 2 July 2022: पेट्रोल-डीजल के दामों में कितना हुआ बदलाव, जानिए अपने शहर में दाम
Petrol Diesel Price 2 july 2022: सरकार द्वारा तेल के एक्सपोर्ट पर शुल्क बढ़ाने और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद आज भी पेट्रोल व डीजल पुराने रेट पर ही उपलब्ध होगा।;
Petrol Diesel Price 2 July 2022: सरकारी तेल कंपनियों द्वारा आज यानी 2 जुलाई के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। खुशखबरी ये है कि तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकार द्वारा तेल के एक्सपोर्ट पर शुल्क बढ़ाने और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद आज भी पेट्रोल व डीजल पुराने रेट पर ही उपलब्ध होगा।
देशभर में केंद्र सरकार ने बीते 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था। उसके बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज के भाव
- - दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है।
- - मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 111.35 रुपये और डीजल की कीमत 97.28 रुपये है।
- - चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
- - कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
- - हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर है।
- - पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये व डीजल 94.04 रुपये है।
- - भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये है।
- - जयपुर में पेट्रोल 109.46 रुपये और डीजल 94.61 रुपये लीटर है।
- - लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये है।
- - तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.87 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर है।
बहरहाल, तेल कंपनियों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है मगर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कीमतों मैं कोई बढ़ोतरी नहीं की है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल लेने वालों की जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
मगर पिछले करीब 42 दिनों से कीमतों में स्थिरता का दौर बने रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। इस बीच केंद्र सरकार ने घरेलू कच्चे तेल के क्षेत्र को पूरी तरह नियंत्रण से मुक्त करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।