Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीजल का रेट, जानिए क्या हैं नई कीमतें

Petrol-Diesel Price Today: पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज कुछ न कुछ बदलाव जरूर होता था मगर पिछले करीब एक महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-06-20 07:55 IST

पेट्रोल-डीजल का रेट (photo: social media )

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल का उपभोग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि सोमवार को भी तेल कंपनियों की मेहरबानी का दौर जारी है। तेल कंपनियां रोज पेट्रोल और डीजल का नया रेट (Petrol Diesel Rate) जारी करती है और हर कोई यह जानने का इच्छुक रहता है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी हुई है या नहीं। ऐसे लोगों के लिए बड़ी खबर यह है कि सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है। कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं दर्ज किया गया है। ऐसे में अपने वाहनों की टंकी फुल कराने वाले लोग निसंकोच तेल भरा सकते हैं और उन्हें इसके लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं खर्च करना होगा।

पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज कुछ न कुछ बदलाव (No Change ) जरूर होता था मगर पिछले करीब एक महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। गत 22 मई से दोनों की कीमतों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं दर्ज की गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि तेल कंपनियों की मेहरबानी का यह दौर कब तक जारी रहता है।

कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

सोमवार की सुबह तेल कंपनियों की ओर से जारी किए रेट के मुताबिक उपभोक्ताओं को पुराने रेट पर ही पेट्रोल और डीजल उपलब्ध होगा। दोनों की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। 21 मई को केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली थी।

केंद्र सरकार के इस कदम के बाद कई राज्य सरकारों ने भी बड़ा फैसला लेते हुए वैट की दरें कम कर दी थीं। केंद्र और राज्य सरकारों के इस कदम से उपभोक्ताओं की जेब का बोझ घट गया था और तभी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं दर्ज की गई है।

निजी तेल कंपनियों ने लिखी चिट्ठी

इस बीच पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री करने वाली निजी कंपनियों में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर अपना दुखड़ा रोया है। इन कंपनियों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद पेट्रोल और डीजल का दाम न बढ़ने के कारण उन्हें भारी घाटा उठाना पड़ रहा है।

इन कंपनियों का कहना है कि डीजल की बिक्री पर उन्हें प्रति लीटर 20 से 25 रुपये और पेट्रोल की बिक्री पर प्रति लीटर 14 से 18 रुपये का नुकसान हो रहा है। इन कंपनियों ने एक समान निवेश वातावरण बनाने की मांग की है। इन कंपनियों का कहना है कि लगातार घाटा होने के कारण उनके अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया है।

प्रमुख शहरों में आज का भाव

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

अमृतसर में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 102.63. रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

Tags:    

Similar News