Petrol Ka Dam: आज 18वें दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव
सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से आज सोमवार (22 नवंबर 2021) को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। बीते 17 दिनों से लगातार देश में ईंधन की दरों में स्थिरता बनी हुई है।;
Petrol Ka Dam: सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से आज सोमवार (22 नवंबर 2021) को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। बीते 17 दिनों से लगातार देश में ईंधन की दरों में स्थिरता बनी हुई है। कीमतों में स्थिरता का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है।
आज सोमवार को लगातार 18 वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today) में किसी प्रकार की कोई तेजी देखने को नहीं मिली। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि नहीं होने से इसका सीधा और सकारात्मक असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। याद रहे, इसी महीने के पहले हफ्ते में केंद्र सरकार की तरफ से देश की जनता को पेट्रोल और डीजल के दाम में हर रोज होने वाली बढ़ोतरी से बड़ी राहत दी गई थी।
राहत का वही सिलसिला आज 18वें दिन भी बरकरार रहा। लगातार 18वें दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today) में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की। आज सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने नई प्राइस लिस्ट जारी की। जिसके अनुसार, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम (Petrol ka dam) 103.97 रुपए है, जबकि डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए में बिक रहा है।
गौरतलब है, कि केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल पर 10 रुपए घटाने का ऐलान किया था। तेल की कीमतों में यह कमी केंद्र द्वारा ईंधनों पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी के कारण आई थी।
देश के कुछ प्रमुख शहरों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का रेट?
-दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
-कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
-मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
-चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
-एनसीआर क्षेत्र नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपए और डीजल 87.01 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
-यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए तो डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
-शिमला में पेट्रोल 95.78 रुपए और डीजल 80.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
-पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपए और डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
-पणजी में 96.38 रुपए और डीजल 87.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
-बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
-गंगटोक में पेट्रोल 97.7 रुपए और डीजल 82.25 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
-देहरादून में पेट्रोल 99.41 रुपए और डीजल 87.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
-शिलांग में पेट्रोल 99.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
-रांची में पेट्रोल 98.52 और डीजल 91.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (How to Check Petrol Diesel Price)? अगर आप पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Ka Rate) चेक करना चाहते है, तो आप सुबह 6 बजे के बाद अपने मोबाइल से एसएमएस के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पेट्रोल और डीजल का दाम (Diesel Petrol Ka Dam) रोजाना सुबह 6 बजे तक जारी कर दिया जाता है। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam) जानना चाहते हैं तो ऑयल कंपनियों पर एसएमएस (SMS) भेज कर अपने शहर में चल रहे पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol Diesel Ka Rate) जान सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ नियम फॉलो करने होंगे...
1. आप अपने मोबाइल पर इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा।
2. यदि आप बीपीसीएल के ग्राहक है तो आपको अपने मोबाइल पर RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजकर मौजूदा समय की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
3. एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिख कर Petrol Ka Dam: पेट्रोल-डीजल की नई प्राइस लिस्ट जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव नंबर पर SMS सेंड कर आज के फ्यूल ऑयल का नया भाव जान सकते हैं।