PM Kisan Scheme: आने वाली है किसान सम्मान की 14वीं किस्त, जानें कहीं आपका नाम तो नहीं कटा,यहां करें चेक
PM Kisan Scheme: किसान निधि के लाभार्थी योजना से संबंधि किसी भी जानकारी या फिर समस्या के सामधान के लिए [email protected] पर मेल कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर कॉल के माध्यम से हर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
PM Kisan Scheme: अगर आप किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं। जानकारी ये है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं डालने की तैयार शुरू कर दी है। मई या जून महीने में लाभार्थी किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भी आ जाएगी। लेकिन यह किस्त उन्हें किसानों के खातों में आएगी, जिन्होंने केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों को पालन करते हुए किसान सम्मान निधि खातों का केवाईसी अपडेट करवाया है। ऐसे में अब लाभार्थी किसानों के अंदर इस बात की संशय पैदा हो गई है कि क्या उन्हें 14वीं किस्त का लाभ मिल पाएगा या फिर नहीं। तो किसानों की इस संशय को दूर करते हुए इस बात की जानकारी देंगे कि वे किसान निधि की 14वीं किस्त का पात्र हैं या फिर। अगर नहीं हैं तो इसके लिए वे क्या करें कि पात्र हो जाएं?
केंद्र सरकार ने फरवरी महीने में 13वीं किस्त किसानों के खातों में डाली थी। अब 14वीं किस्त की तैयारी हो रही है। हालांकि 14वीं किस्त उन्ही किसानों को मिलेगी, जिन्होंने किसान सम्मान निधि के खातो को अपडेट करवाया है। ऐसे में कोई लाभार्थी किसान इस बातों को लेकर असमंज में कि उसको 14वीं का लाभ मिलेगा या फिर नहीं तो इस संशय को दूर करने क लिए वह अपना नाम किसान बेनिफिशयरी लिस्ट में देखा सकता है।
ऐसे पता करें कि 14वीं किस्त मिलेगी या नहीं
14वीं किस्त की बेनिफिशयरी लिस्ट में अपना नाम पता करने के लिए लाभार्थी किसान को किसान की आधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद वेसाइट के दाई ओर दिये हुए 'Beneficiary Status' पर क्लिक करना होगा। इसके क्लिक करते किसानों को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जोकि किसान निधि के खाते से जोड़ हुआ है। इससे अलावा किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर भी डाल सकते हैं। फिर स्क्रीन पर दर्ज कैप्चा कोड को डालना होगा। यह प्रक्रिया करने के बाद वहां लिखा हुआ सबमिट बटन पर क्लिर करना होगा। इसके क्लिक करे ही आपके स्क्रीन पर बेनिफिशयरी का पूरा विवरण सामने आ जाएगा कि आप 14वीं किस्त के पात्र हैं या फिर नहीं।
Also Read
ये करते ही आ जाएगी रुकी हुई निधि
हालांकि अगर आपको 13वीं किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिली है। और चाहते हैं कि रुकी हुई 13वीं किस्त आ जाए और 14वीं किस्त के पात्र हो जाएं तो आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएसएसी पर जाकर किसान सम्मान निधि के खाते में केवीआई अपडेट करवानी होगी। इसके लिए किसान को इस सेंटर पर आधार कार्ड लेकर जाना होगा। इसके अपडेट करवाती ही आप आने वाली 14वीं किसान निधि के पात्र हो जाएंगा और आपके किसान निधि से लिंक बैंक खाते में 13वीं किस्त भी कुछ दिनों में मिल जाएगी।
जानिए क्या है किसान सम्मान निधि
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ आय दोगुनी करने के मद्देनजर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत सरकार किसान निधि के लाभार्थियों को खाते में सालाना सीधे 6 हजार रुपये डालती है। किसानों को यह रकम तीन समान किस्तों में दी जाती है। यह राशि हर चौथे महीने किसानों के खाते में 2000 रुपए डाली जाती है।
इससे भी पता कर सकते हैं जानकारी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधि किसी भी तरीके की जानकारी या फिर समस्या के सामधान के लिए [email protected] पर मेल कर सकते हैं। इसके अलावा चाहे किसान टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर कॉल के माध्यम से यह जानकारी ले सकते हैं।