NEW YEAR 2023: नए साल में इस बैंक ने दिया तोहफा, जल्द उठाए लाभ

NEW YEAR 2023: बैंक अब 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व एफडी पर 2.80% से 6.25% तक ब्याज पेश कर रहा है।;

Written By :  Viren Singh
Update:2022-12-31 17:44 IST

NEW YEAR 2023

NEW YEAR 2023: अगर आप पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB increased interest rates of FDs less than Rs 2 crore) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। नए साल पर पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। अगर आप ही पीएसबी के इस नए तोहफा का लाभ लेना जाते हैं जल्दी ही करें। सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने सावधि जमा ब्याज दरों में संसोधन किया है। बैंक ने साल के आखिरी 31 दिसंबर, 2022 को 2 करोड़ रुपये कम सावधि जमा (एफडी) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की बढ़ी हुई नई दरें नए साल की 1 जनवरी, 2023 से लागू हो जाएंगी।

इन पर भी लागू होगी ब्याज दरें

पंजाब एंड सिंध बैंक के अनुसार, बढ़ी हुई ब्याज दर 1988 की कैपिटल गेन अकाउंट स्कीम के तहत घरेलू टर्म डिपॉजिट, एनआरओ अकाउंट, कैपिटल गेन अकाउंट पर लागू हैं। घोषणा के बाद बैंक अब 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व एफडी पर 2.80% से 6.25% तक ब्याज पेश कर रहा है। जबकि 601 दिनों वाली एफडी पर अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज पेश कर रहा है।

जानिए बढ़ी हुई नए एफडी ब्याज दरें

बैंक के मुताबिक, अब 7 से 30 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 2.80%, 31 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3%, 46 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए 4.00%, 91 से 120 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए 4.20%, 121 से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.30%, और 180 से 269 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.80% का ब्याज देने की घोषणा की है।

270 – 364 वाली एफडी पर अब इतना मिलेगा ब्याज

इसके अलावा वीएसबी अब 270 - 364 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5% की ब्याज दर और 1 वर्ष - 2 वर्ष की अवधि के लिए 6.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। दो साल से तीन साल से अधिक समय में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.40% और तीन साल से दस साल में परिपक्व होने वाली जमा राशि 6.25% का ब्याज मिलेगा।

वरिष्ठ नागारिकों को मिलेगा अतिरिक्त ब्याज

वहीं, दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर बैंक अपने वरिष्ठ नागारिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज देने की घोषणा की है। इसके अलावा 5 साल की पीएसबी फिक्स्ड डिपॉजिट टैक्स सेवर स्कीम पर बैंक आम जनता के लिए 6.25%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.75% और स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ पूर्व-स्टाफ सदस्यों को 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

यह बैंक भी बढ़ा चुकी हैं एफडी

केंद्रीय बैंक द्वारा बीते दिनों रेपो रेट में बढ़ोतरी किये जाने के बाद से सरकारी और निजी क्षेत्र की बैंक अपने सावधि जमा (एफडी) ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं। वीएसबी से पहले देश की कई बैंकों ने एफडी ब्याज दरों इजाफा किया है। इसमें एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी सहित कई बैंक एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं।

Tags:    

Similar News