अंतरिक्ष बना रईसों का अड्डा, रिचर्ड ब्रेन्सन बनाने जा रहे इतिहास, जेफ बेजोस जल्द लेंगे उड़ान

अरबपति उद्यमी रिचर्ड ब्रेन्सन 11 जुलाई को अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे जबकि जेफ बेजोस की यात्रा 20 जुलाई को होगी। यानी स्पेस टूरिज्म की रेस में ब्रेन्सन आगे निकल जाएंगे।

Written By :  Neel Mani Lal
Published By :  Shreya
Update:2021-07-10 12:00 IST

जेफ बेजोस-रिचर्ड ब्रेन्सन (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Space Tourism: रिचर्ड ब्रेन्सन (Richard Branson) और एलोन मस्क (Elon Musk), दुनिया में सुपर रईसों में ये दो ऐसे नाम हैं जो एक्सट्रीम एडवेंचर (Adventure) में अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं। ये खूबी, ज़ज़्बा और जिंदगी अपनी तरह जीने का अंदाज़ बेहद कम लोगों में दिखता है। ये दोनों लोग अब अगले दस दिनों में एक और एक्सट्रीम एडवेंचर करने जा रहे हैं, और ये है अंतरिक्ष की यात्रा (Space Tourism) का एडवेंचर।

अरबपति उद्यमी रिचर्ड ब्रेन्सन 11 जुलाई को अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे जबकि जेफ बेजोस की यात्रा 20 जुलाई को होगी। यानी स्पेस टूरिज्म की रेस में ब्रेन्सन आगे निकल जाएंगे। ब्रेनसन 11 जुलाई को अपनी स्पेस कम्पनी 'वर्जिन गैलेक्टिक होल्डिंग्स इंक' (Virgin Galactic Holdings, Inc) के वीएसएस यूनिटी स्पेसप्लेन में सवार हो कर अंतरिक्ष के किनारे तक जाएंगे। वर्जिन ग्रुप के संस्थापक रिचर्ड ब्रेन्सन की एक सफल उड़ान निजी वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करेगी।

इसके बाद 20 जुलाई को जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अपने भाई मार्क, 82 वर्षीय महिला पायलट वैली फंक और एक अब तक अज्ञात व्यक्ति के साथ अंतरिक्ष में उड़ान भरेंगे। दोनों की यात्रा धरती से अंतरिक्ष की ओर 90 से 110 किलोमीटर तक की होगी।

अगले चरण की शुरुआत

ब्रेन्सन और बेजोस के एडवेंचर अंतरिक्ष यात्रा के अगले चरण की शुरुआत हैं जिसमें प्राइवेट कंपनियों के अंतरिक्ष यान छोड़े जाएंगे जो अंतरिक्ष टूरिस्टों को भी पृथ्वी की कक्षा तक घुमाने ले जाएंगे। इस रोमांचक भविष्य में अंतरिक्ष का अन्वेषण और चांद व मंगल तक की ट्रिप शामिल हैं। इस क्रम में स्पेस टूरिज्म की असली क्षमता का भी पता चल जाएगा।

एलोन मस्क (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मस्क भी कर रहे कमाल

खरबपति एलोन मस्क भी गज़ब के अडवेंचरर हैं। उनके अंतरिक्ष यात्रा के प्लान तो सबसे आगे हैं। वे मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने की योजना पर काम कर रहे हैं। मस्क की स्पेस एक्स कंपनी का अंतरिक्ष यान ड्रैगन डेमो 2 का अभी तक का सफर सफल रहा है। ये एक ऐतिहासिक यात्रा है क्योंकि पहली बार एक गैर सरकारी कम्पनी ने अंतरिक्ष में घूम रहे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में यात्री पहुंचाए हैं।

अमेरिका करेगा लीड

वैसे स्पेस टूरिज्म कोई नई चीज़ नहीं है। सात लोग पैसा दे कर पृथ्वी की कक्षा तक की यात्रा कर चुके हैं। लेकिन 2009 के बाद से ऐसा कोई व्यक्ति नहीं गया है। ये लोग रूसी अंतरिक्ष प्रोग्राम के तहत छोड़े गए रॉकेटों से गये थे।

अब समय काफी बदल चुका है और बेजोस, ब्रेन्सन और एलोन मस्क जैसे धुन के पक्के लोग बेहिसाब धन खर्चने को तैयार बैठे हैं। इससे साफ है कि भविष्य के कमर्शियल अंतरिक्ष ट्रेवेल को अमेरिका की कंपनियां ही लीड करेंगी।

ढेरों कंपनियां

एलोन मस्क की स्पेस एक्स के अलावा रिचर्ड ब्रानसन की वर्जिन गैलटिक और जेफ बेजोज़ की ब्लू ओरिजिन भी अंतरिक्ष के प्रोग्राम में बेशुमार धन लगा रही हैं। वर्जिन गैलटिक तो पृथ्वी के चारों ओर घूमता होटल बनाने के सपने देख रहा है। जबकि ब्लू ओरिजिन बाहरी अंतरिक्ष में जाने की योजना बनाये हुए है।

नासा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नासा भी खुश

निजी अंतरिक्ष यात्राओं से नासा को भी बहुत खुशी मिली है क्योंकि 2011 से अब तक अमेरिकी सरजमीं से कोई अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में नहीं भेजा गया था। 2011 में स्पेस शटल प्रोग्राम समाप्त हो जाने के बाद से नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को मजबूरी में रूसी रॉकेटों से अंतरिक्ष की यात्रा करनी पड़ रही थी। अब स्पेस एक्स का विकल्प मिल जाने से नासा का खर्चा भी कम होगा और राष्ट्र का सम्मान भी बढ़ेगा। स्पेस एक्स और बोइंग को अरबों डॉलर देने के बाद भी नासा अच्छी खासी रकम बचा रहा है।

फैक्ट फ़ाइल

- 70 वर्षीय रिचर्ड ब्रेन्सन 11 जुलाई को न्यू मैक्सिको से अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे। ब्रेन्सन को एक डबल-फ्यूजल एयरक्राफ्ट में दो पायलटों और तीन अन्य कर्मचारियों के साथ एक रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा।

- वर्जिन गैलेटिक की यात्रा करीब ढाई घण्टे की होगी जिसमें अंतरिक्ष यात्रियों को करीब चार मिनट तक भारहीनता महसूस होगी।

- अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 20 जुलाई को पश्चिमी टेक्सास से पूरी तरह से स्वचालित कैप्सूल में साथी यात्री भाई मार्क बेजोस, 82 वर्षीय महिला एविएटर वैली फंक और एक अन्य यात्री के साथ उड़ान भरेंगे।

- समुद्री सतह से 100 किलोमीटर की ऊंचाई को अंतरिक्ष माना जाता है। इस दायरे को पार करने वाले लोगों को एस्ट्रोनॉट यानी अंतरिक्ष यात्री माना जाता है।

- ब्रेन्सन की कंपनी को अंतरिक्ष की मानव यात्रा के लिए 25 जून को लाइसेंस मिला है और कंपनी 2022 से वाणिज्यिक पर्यटक उड़ानें शुरू करने वाली है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News