Sahara Refund Money: बिना इन दस्तावेज के नहीं मिलेगा सहारा में फंसा पैसा, यहां देखें पूरी जानकारी

Sahara Refund Money: सहारा को-ऑपरेटिव सोसाइटी के के 7 लाख से अधिक निवेशकों ने CRCS- सहारा रिफंड पोर्टल' पर रिफंड के लिए करीब 158 करोड़ रूपये का क्लेम किया है।

Update: 2023-07-26 05:48 GMT
Sahara Refund Money (photo: social media )

Sahara Refund Money: सहारा समूह की कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशक रिफंड पोर्टल लॉन्च होने के बाद से भारी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद सहारा में इन्वेस्ट किए पैसों को डूबा हुआ मानकर चल रहे निवेशकों में आशा की नई किरण जगी है। केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद उन्हें उम्मीद है कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन उनका पूरा वापस रिकवर हो जाएगा।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, सहारा को-ऑपरेटिव सोसाइटी के के 7 लाख से अधिक निवेशकों ने CRCS- सहारा रिफंड पोर्टल' पर रिफंड के लिए करीब 158 करोड़ रूपये का क्लेम किया है। बता दें कि 18 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस पोर्टल को लॉन्च किया था। सहारा के निवेशकों में अगर आप भी शामिल हैं तो आप भी जल्द से जल्द अप्लाई कर सरकार के सामने अपना दावा पेश करें। इसके लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी वो इस प्रकार हैं –

- सहारा इंडिया पासबुक

- निवेशक का फोटो

- आधार कार्ड

- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

- आय प्रमाण पत्र

- मूल निवास प्रमाण पत्र

- सहारा इंडिया के द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र

कितने दिनों में मिलेगा रिफंड

CRCS- सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए निवेशकों को अप्लाई करने के 45 दिन में पैसा वापस मिल जाएगा। पैसा डायरेक्ट उनके बैंक खाते में आएगा। इस पोर्टल के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकते हैं। वो हैं- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड।

इन को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के 10 करोड़ निवेशक हैं, जिनके बीच 5000 करोड़ रूपये वितरित किए जाएंगे। यानी जमाकर्ताओं को फिलहाल 10 हजार रूपये ही मिलेगा। सहारा ने इन सोसाइटीज के निवेशकों से 86 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा रकम जुटाए थे।

कैसे करें रिफंड के लिए आवेदन –

- सबसे पहले सहारा रिफंड पोर्टल पर https://mocrefund.crcs.gov.in/Faq पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

- इसके बाद आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालें।

- सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी आने पर दर्ज करें।

- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।

- दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करें।

- नियम और शर्तों को पढ़कर ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें ।

- इसके बाद स्क्रीन पर आपके बैंक का नाम और जन्मतिथि आ जाएगी।

- जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।

- इसके बाद सोसाइटी का नाम, मेंबरशिप नंबर और जमा राशि का विवरण दर्ज करें।

- कोई लोन लिया है या आंशिक भुगतान हुआ है, तो इसकी जानकारी भी दर्ज करें।

- दावा राशि 50 हजार रूपये से अधिक होने पर पैन कार्ड की डिटेल्स भरना होगा।

- कोई निवेशक एक ही बार दावा कर सकेंगे, सभी डिपॉजिट डिटेल्स भरें।

- वैरिफिकेशन के बाद दावा फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

- इस पर अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें।

- इसके बाद दावा फॉर्म को अपलोड कर जमा कर दें।

- दावा सफलतापूर्वक दर्ज होने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा।

- अब इस दावे को सहारा सोसाइटी 30 दिन के अंदर वैरिफाई करेगी।

- फिर अगले 15 दिन सरकारी अधिकारी इस पर कार्रवाई करेंगे।

- दावा अप्रूव होने पर राशि सीधे आपके आधार नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Tags:    

Similar News