Sell Old Coins: ये सिक्का आपको बना देगा करोड़पति, कहीं आपके पास तो नहीं
Sell Old Coins: अगर आपके पास भी ये ख़ास तरह के पुराने सिक्के या नोट हैं तो आप भी बन सकते हैं मालामाल।;
Sell Old Coins: क्या पुरानी चीज़ बेचकर आप करोड़पति बन सकते हैं और वो भी बस कुछ ही सेकण्ड्स में? ये शायद आपके लिए किसी सपने से कम नहीं होगा लेकिन हम आपको बता दें कि ये बिलकुल सच है। जी हाँ अगर आपके पास भी ये सिक्का है तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता। आइये जानते हैं कौन सा है ये सिक्का और कैसे हमे बना सकता है ये मालामाल।
ये सिक्का बना देगा आपको करोड़पति
आप भी पुरानी चीज़ों को घर से बेचकर मालामाल हो सकते हैं वो भी बस ज़रा से प्रयास से। दरअसल 'एंटीक' मूल्य वाली पुरानी वस्तुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अत्यधिक मांग है और इनसे बहुत सारा पैसा मिल सकता है। ऐसे में आपको अगर कॉइन्स कलेक्शन करना पसंद है और आपके पास भी पुराने सिक्के या नोट रखें हैं तो ये खबर आपने लिए एक सुनहरे सपने की तरह है।
इस तरह का अवसर आपको कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर मिल जायेगा। अगर आप भी मुद्राशास्त्र में रूचि रखते हैं तो और आपके पास कई देशों या पुराने समय के कई सिक्के या नोट होंगें साथ ही अगर आपका ये शौक आपको मालामाल कर दे तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा। अगर ये सिक्का आपके पास है जिसकी डिमांड विदेशों में काफी ज़्यादा हो रही है तो आप काफी भाग्यशाली हैं।
खबर है कि अगर आपके पास भी 5 और 10 रूपए के सिक्के हैं और इनपर "माता वैष्णो देवी" मंदिर की तस्वीर है तो आप इन्हे बेच सकते हैं। साथ ही इन्हे साल 2002 में जारी किया गया था। आज की काफी ज़्यादा डिमांड है। हिन्दू धर्म में माता वैष्णो देवी बेहद पूजनीय हैं ऐसे में लोग एक सिक्के का लाखों रूपए तक खर्च करने को तैयार हैं। जिसे आप वेबसाइटस पर आसानी से बेच सकते हैं।
वहीँ इसके अलावा अगर आपके पास नोट के सीरियल नंबर पर 786 है तो आप इसे भी बेच कर काफी पैसा कमा सकते हैं। रमज़ान के पाक महीने में इसकी काफी ज़्यादा डिमांड रहती है। मुस्लिम समुदाय में इस संख्या का काफी महत्त्व होता है। ऐसी मान्यता है कि इस तरह के नोट अपने पास रखने से जीवन में सुख समृद्धि आती है।