शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 117 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 116.76 अंकों की मजबूती के साथ 32,506.72 पर और निफ्टी 38.30 अंकों की मजबूती के साथ

Update:2017-10-23 17:50 IST

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 116.76 अंकों की मजबूती के साथ 32,506.72 पर और निफ्टी 38.30 अंकों की मजबूती के साथ 10,184.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.9 अंकों की तेजी के साथ 32,411.86 पर खुला और 116.76 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 32,506.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,614.89 के ऊपरी और 32,312.74 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें:साप्ताहिक समीक्षा : शेयर बाजारों में रही तेजी, सेंसेक्स 2 फीसदी चढ़ा

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (4.99 फीसदी), रिलायंस (3.05 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.82 फीसदी), विप्रो (1.63 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (1.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

यह भी पढ़ें:सेंसेक्स में 25 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सिप्ला (2.38 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.27 फीसदी), कोटक बैंक (1.61 फीसदी), एचडीएफसी (1.52 फीसदी) और ल्यूपिन (1.50 फीसदी)।

यह भी पढ़ें:शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सुधार, निफ्टी-सेंसेक्स में आई इतनी उछाल

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 71.55 अंकों की तेजी के साथ 16,147.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 15.11 अंकों की तेजी के साथ 17,096.55 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें:लाल रंग में खुला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में इतनी गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.1 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,176.65 पर खुला और 38.30 अंकों या 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 10,184.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,224.15 के ऊपरी और 10,124.50 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें:शेयर बाजारों में रहा उतार-चढ़ाव का रुख, तिमाही नतीजे तय करेंगे चाल

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.82 फीसदी), ऊर्जा (1.80 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.26 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.20 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

यह भी पढ़ें:शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में आया सुधार, जानिए निफ्टी में आई उछाल?

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.64 फीसदी), पूंजंीगत वस्तुएं (0.23 फीसदी) और औद्योगिक (0.10 फीसदी) रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,288 शेयरों में तेजी और 1,429 में गिरावट रही, जबकि 135 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News