मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 251.12 अंकों की तेजी के साथ 34,843.51 पर और निफ्टी 60.30 अंकों की तेजी के साथ 10,741.55 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 94.82 अंकों की तेजी के साथ 34,687.21 पर खुला और 251.12 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 34,843.51 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,963.69 के ऊपरी और 34,687.21 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 8.15 अंकों की गिरावट साथ 18,128.88 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 53.71 अंकों की तेजी के साथ 20,046.90 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 37.25 अंकों की तेजी के साथ 10,718.50 पर खुला और 60.30 अंकों या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 10,741.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,782.65 के ऊपरी और 10,713.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। वित्त (1.65 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (1.25 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.13 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.95 फीसदी) और बिजली (0.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -दूरसंचार (0.98 फीसदी), वाहन (0.89 फीसदी), तेल और गैस (0.70 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.48 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी)।