Share Market Update: बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने 300 अंक की लगाई छलांग, निफ्टी भी उछला

Share Market Update: महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक प्राफिट में रहे। वहीं पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।

Report :  Network
Update:2024-11-29 10:35 IST

Share Market Update (Pic:Social Media)

Share Market Update: नवंबर महीने के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बाजार खुलते ही शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। जहां सेंसेक्स ने बाजार खुलते ही 300 अंकों की बढ़त के साथ अपना कारोबार शुरू किया तो वहीं निफ्टी 24000 का लेवल फिर से हासिल करते हुए अपने कारोबार की शुरुआत की। बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इसमें एक फीसदी से अधिक की तेज गिरावट देखी गई थी।

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 216.18 अंक उछल कर 79,259.92 अंक पर आ गया तो वहीं एनएसई निफ्टी 78.6 अंक की बढ़त के साथ 23,992.75 अंक पर रहा। इससे पहले निफ्टी 50 इंडेक्स 13 अंकों की बढ़त के साथ 23,927.15 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 79,032.99 पर खुला। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.49 पर चल रहा है।

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक प्राफिट में रहे। वहीं पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।

एफआईआई बिकवाल रहे

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 11,756.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसी के चलते भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

Tags:    

Similar News