Share Market Update: अचानक शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, रिलायंस से टीसीएस तक हो गए धड़ाम

Share Market Update: जहां सेंसेक्स 540 अंक लूढ़क गया तो वहीं निफ्टी भी शुरुआती तेजी से फिसलता हुआ 100 अंक से अधिक टूट गया। इस बीच टीसीएस, एनटीपीसी से लेकर रिलायंस तक के शेयरों में बड़ी गिरावट आ गई।

Report :  Network
Update:2024-11-18 11:22 IST

Share Market Update (photo: social media )

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। सोमवार को बाजार खुलने के साथ दोनों इंडेक्स ने तेजी के साथ कारोबार करना शुरू किया, लेकिन कुछ ही मिनटों में इसकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया और अचानक सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए। जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 540 अंक लूढ़क गया तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी शुरुआती तेजी से फिसलता हुआ 100 अंक से अधिक टूट गया। इस बीच टीसीएस, एनटीपीसी से लेकर रिलायंस तक के शेयरों में बड़ी गिरावट आ गई।

सेंसेक्स-निफ्टी ने की थी तेज शुरुआत

शेयर बाजार में सोमवार को सप्ताह के पहले दिन कारोबार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई थी। बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,580.31 की तुलना में 283 अंक की गिरावट के साथ 77,863.54 के स्तर पर ओपन हुआ था, लेकिन केवल 10 मिनट में ही सेंसेक्स की तेजी गिरावट में बदल गई।ंऔर ये बढ़ती चली गई। सेंसेक्स 540 अंक से ज्यादा फिसलकर 77,015.71 के लेवल पर ट्रेड करने लगा।

कौन चढ़ा और कौन गिरा?

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई वहीं एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,849.87 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। इस तरह विदेशी निवेशकों ने इस महीने में अब तक भारतीय इक्विटी बाजार से 22,420 करोड़ रुपए निकाल लिए हैं। इसका कारण उच्च घरेलू शेयर मूल्यांकन, चीन में बढ़ते निवेश और अमेरिकी डॉलर के साथ-साथ ट्रेजरी प्रतिफल में वृद्धि को माना जा रहा है। एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

निफ्टी में शिखर से 10.4 प्रतिशत की गिरावट

एफआईआई की लगातार बिकवाली, वित्त वर्ष 25 के लिए अधिकांश शेयरों की आय में गिरावट और ट्रंप ट्रेड के परिणाम बाजार पर भारी पड़ रहे हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 2024 में अब तक कुल 15,827 करोड़ रुपये की बिकवाली कर दी है। शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। जानकारों की मानें तो भले ही निफ्टी में शिखर से 10.4 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन शेयर बाजार में निरंतर सुधार के कोई संकेत नहीं हैं।


Tags:    

Similar News