Share Market: देश की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में आई जोरदार वृद्धि, रिलायंस को अधिक मुनाफा

Share Market: इस दौरान 9 कंपनियों का साझा बाजार पूंजीकरण में 97,463.46 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है, जबकि इस हफ्ते के कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस कंपनी को 5,210.91 करोड़ रुपये घटा हुआ है

Report :  Viren Singh
Update:2023-11-05 11:30 IST

Share Market (सोशल मीडिया) 

Share Market: इस हफ्ते शेयर बाजार में रही तेजी का असर देश की सबसे शीर्ष मूल्यावन कंपनियों के कारोबार पर दिखाई दिया। स्टॉक मार्केट में रही तेजी से दिवाली से पहले इन कंपनियों की झोली भरी। बीएसई से रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक, शेयर बाजार में लिस्टेड देश की सबसे 10 मूल्यवाय कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में जोरदार की तेजी आई है। इस दौरान 9 कंपनियों के साझा बाजार पूंजीकरण में 97,463.46 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। इसमें सबसे अधिक मुनाफा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। इस हफ्ते के कारोबार में जिस कंपनियों को घाटा हुआ है, वह बजाज फाइनेंस है। आपको बता दें कि इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 580.98 अंक या 0.91 फीसदी उछाल पर बंद हुआ था।

रिलायंस का इतना हुआ एमकैप

बीएसई के मुताबिक, इस हफ्ते सोमवार से लेकर शुक्रवार को हुए कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 36,399.36 करोड़ रुपये बढ़कर 15,68,995.24 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 15,305.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,976.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 14,749.52 करोड़ रुपये बढ़कर 6,54,042.46 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 11,657.11 करोड़ रुपये बढ़कर 11,25,842.89 करोड़ रुपये हो गया है।

आईटी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में उछाल

इसके अलावा भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में भी तेजी आई है। इस दौरान कारोबारी हफ्ते के दौरान एयरटेल के एम कैप में 9,352.15 करोड़ रुपये की तेजी आई है और यह बढ़कर 5,23,087.22 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एमकैप 6,320.4 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,418.46 करोड़ रुपये हो गया। आईटी कंपनी इंफोसिस ने इस हफ्ते 3,507.08 करोड़ रुपये जोड़े हैंष जिसके बाद उसका बाजार पूंजीकरण 5,76,529.86 करोड़ रुपये हो गया। एक और आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मूल्यांकन 109.77 करोड़ रुपये बढ़कर 12,26,093.23 करोड़ रुपये और आईटीसी का 62.36 करोड़ रुपये बढ़कर 5,40,699.70 करोड़ रुपये हो गया।

बजाज फाइनेंस को लगी चपत

देश की टॉप 10 कंपनियों में से जिस एक कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है, वह कंपनी बजाज फाइनेंस है। इस हफ्ते के कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस कंपनी को 5,210.91 करोड़ रुपये घटा हुआ है, जिसके बाद एम कैप 4,49,604.04 करोड़ रुपये रह गया है।

रियायंस पहले स्थान पर

देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों के स्थान की बात करें तो इसमें पहला स्थान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हासिल किया है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस हैं।

Tags:    

Similar News