Share Market Today : सुस्ती छोड़ आज हरे निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 621से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी भी चढ़ा

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने सुस्ती को पीछे छोड़ते हुए हरे निशान पर ट्रेड शुरू किया। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने आज 400 अंक ऊपर जाकर कारोबार की शुरुआत की।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update: 2022-01-28 06:10 GMT

share market 

Share Market Today : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) ने सुस्ती को पीछे छोड़ते हुए हरे निशान पर ट्रेड शुरू किया। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने आज 400 अंक ऊपर जाकर कारोबार की शुरुआत की। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 17,200 के ऊपर खुला।

फिलहाल, BSE का सेंसेक्स 621 अंकों की उछाल के साथ 57,898 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। वहीं, NSE का निफ्टी 187 अंकों की तेजी के साथ 17,297 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया। बता दें, कि कल यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 581 अंक टूटकर 57,276 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 125 अंक की गिरावट के साथ 17,152 के स्तर पर बंद हुआ था। आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 98 अंकों की तेजी के बाद 17208 के स्तर पर खुला। वहीं, सेंसेक्स 550.07 अंक ऊपर 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 57,827 पर कारोबार करता देखा गया था।

निफ्टी में दिखी मजबूती

एनएसई के निफ्टी के आज 50 में से 48 शेयरों में तेजी के निशान दिखे। बढ़त के साथ सभी शेयर कारोबार कर रहे थे। मात्र दो शेयर गिरावट में रहे। आज के कारोबार में निफ्टी ने 17280 का ऊपरी स्तर छू लिया था। वहीं, बैंक निफ्टी में शुरुआती मिनटों में ही 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। जिसके बाद यह 38,200 के पार हो गया।

आज ये शेयर चढ़े

आज के चढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाटा स्टील (Tata Steel), टाइटन (Titan) और ओएनजीसी (ONGC) में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में केवल एक एचडीएफसी (HDFC) का शेयर गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है।

बाजार की तेजी के मुख्य अंश

आज शेयर बाजार के सभी 19 इंडेक्स तेजी के साथ बढ़त के हरे निशान में कारोबार करते देखे गए हैं। इंडिया ViX में इसी कारण से लाल निशान में लेवल देखे जा रहे। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.34 प्रतिशत की तेजी के बाद ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2 फीसद की तेजी देखी जा रही है।

आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में अच्छी उछाल दिख रही है। सेंसेक्स बाजार खुलने से पहले ही 405.49 अंक यानी 0.71 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 57,682 पर ट्रेड कर रहा। निफ्टी में 98 अंकों के उछाल के बाद 17208 के स्तर पर प्री-ओपनिंग में कारोबार देखने को मिल रहा है।

Tags:    

Similar News