Share Market Today : होली से पहले संभला बाजार, सेंसेक्स 1039 अंक उछला, तो निफ्टी 16,975 पार
Share Market Today : मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार संभला। अच्छी खरीदारी और कारोबार के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने जोरदार उछाल ली।
Stock Market Today 16 March: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को अच्छी खरीदारी देखने को मिली। आज के दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों ही सूचकांक हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के बाद आज सेंसेक्स 1039.80 अंक यानी 1.86 प्रतिशत उछलकर 56,816.65 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 312.35 अंक यानी 1.87 फीसद की बढ़त के साथ 16,975.35 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।
आज यानी बुधवार के सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सभी सेक्टर के शेयर हरे निशान में बंद हुए। दिनभर के कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी (bank nifty), ऑटो (auto), फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर, एफएमसीजी (FMCG), आईटी (IT), मीडिया (Media), मेटल, फार्मा (Pharma), पीएसयू बैंक (PSU Bank), प्राइवेट बैंक (private bank), रियलिटी सेक्टर, हेल्थ केयर (health care), कंज्यूमर ड्यूरेबल तथा ऑयल एंड गैस सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। सभी सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार में आज, 16 मार्च को जबरदस्त तेजी के देखने को मिली। बाजार में आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ ट्रेड करता देखा जा रहा है। आज इसे शानदार ओपनिंग मानी गई। अमेरिकी तथा एशियाई बाजारों में उछाल का असर घरेलू बाजार पर भी रहा।
आज भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग में BSE का संवेदी सेंसेक्स 778.48 अंक या 1.40 प्रतिशत की उछाल के साथ 56,555 पर खुला। वहीं, NSE का निफ्टी कल की बड़ी गिरावट के बाद आज 200 से ज्यादा अंक ऊपर चढ़कर 16,876 पर खुला।
वहीं, निफ्टी के शेयरों की चाल देखें तो इसके 50 में से 46 शेयरों में तेजी के हरे निशान में कारोबार होता नजर आ रहा है। आज सुबह इसमें 278.75 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की उछाल के साथ 16,941 के स्तर पर कारोबार देखा गया था। जबकि, बैंक निफ्टी 770 अंक ऊपर 35800 के करीब कारोबार कर रहा है।
वहीं, लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स जहां 709.17 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,776.85 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 208.30 अंक गिरकर 1.23 फीसदी के साथ 16,663.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
आज बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर रहे। एक्सिस बैंक के शेयरों में 2.48 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.82 फीसद बढ़त तथा टाटा मोटर्स में 2.72 फीसद की तेजी देखी गई। वहीं, आज गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 1.5 फीसदी टूटा। जबकि, एशियन पेंट्स 0.26 फीसद गिरा। ओएनजीसी के शेयरों में 0.24 फीसदी और सन फार्मा में 0.13 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।