Share Market Today: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में रफ्तार,सेंसेक्स 226 अंक की बढ़त के साथ खुला

Stock Market Opening: एशियाई बाजार में गिरावट के बावजूद आज बीएसई और एनएसई में तेजी देखी जा रही है। कल घरेलू बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2022-03-25 09:46 IST

बाजार में रौनक

Share Market Today 25 March 2022 : भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ शुरुआत देखी जा रही है। हालांकि, आज एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है, बावजूद घरेलू बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 226 अंकों की बढ़त के साथ 57,804 अंकों पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 67 अंकों की तेजी के साथ 17,289 पर ट्रेड कर रहा है।

शेयर बाजार में शुक्रवार को बैंकिंग सेक्टर के साथ-साथ ऑटो (Auto), आईटी (IT), फार्मा, रियल एस्टेट (real estate), मेटल्स (metals), एनर्जी सेक्टर, कमोडिटी सहित अन्य सेक्टरों के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। वहीं, स्मॉल कैप (small cap), मिड कैप (midcap) शेयरों में शानदार खरीदारी देखी जा रही है। वहीं, एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है।

आज सेंसेक्स के कुल 30 स्टॉक में से 16 हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। जबकि, 14 लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के सभी 50 शेयरों में 28 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 22 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

वहीं, गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। कल दिनभर के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल (consumer durable), बैंकिंग शेयरों में बिकवाली हावी रही। दिनभर के कारोबार के बाद बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई का सेंसेक्स 89.14 अंक फिसलकर 57,595.68 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 22.90 अंक यानी 0.13 प्रतिशत नीचे गिरकर 17,222.75 के स्तर पर क्लोज हुआ था।

Tags:    

Similar News