Share Market Today : वैश्विक संकेतों का दिखा सकारात्मक असर, सेंसेक्स 450 अंक तो निफ्टी 17,400 के पार

सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से आज घरेलू बाजार को भी सहारा मिला। जिसका असर स्टॉक मार्केट के प्री-ओपनिंग की तेजी के संकेतों से देखने को मिला। गुरुवार को घरेलू बाजार खुलते ही तेजी का रुख देखने को मिला।;

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2021-12-16 12:14 IST

बाजार में रौनक

Share Market Today : सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से आज घरेलू बाजार को भी सहारा मिला। जिसका असर स्टॉक मार्केट के प्री-ओपनिंग की तेजी के संकेतों से देखने को मिला। गुरुवार 16 दिसंबर 2021 को घरेलू बाजार खुलते ही तेजी का रुख देखने को मिला। सेंसेक्स के शुरुआती दौर में ही में 450 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिलेगी।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 470.88 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। इस उछाल के बाद सेंसेक्स 58,258.91 पर कारोबार शुरू हुआ। ओपनिंग मिनटों में ही 450 अंकों की बढ़त देखी गई। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NSE भी शुरुआती 151 अंकों की तेजी के साथ 17,373 के स्तर पर खुला।

बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 455.4 अंक यानी 0.79 फीसद की रफ्तार के साथ 58,243.43 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में 151 अंकों की उछाल के बाद 17,373 पर व्यापार करता देखा गया था। दूसरी तरफ, आज निफ्टी के 50 में से 40 शेयर तेजी के साथ कारोबार करता देखा गया। हालांकि, 9 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि, एक शेयर बिना बदलाव के ट्रेड कर रहा था।

टॉप गेनर्स में इंफोसिस के शेयर रहे जो 2.29 फीसद की तेजी पर कारोबार कर रहा था। वहीं, बजाज फाइनेंस और विप्रो 2 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर देखा गया। एचसीएल टेक में 1.44 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। टेक महिंद्रा का शेयर भी 1.32 फीसद ऊपर चढ़ा। जबकि, टॉप लूजर्स में सन फार्मा, एचयूएल और आईटीसी के शेयर रहे। हीरो मोटोकॉर्प में भी गिरावट का रुख देखा गया। 

Tags:    

Similar News