शेयर बाजार: सेंसेक्स 51 हजार के पार, डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत
बजट के बाद लगातार तेजी का रुख देने के बाद आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि बाद में बाजार ने तेजी पकड़ ली। गुरुवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 43 अंक की मामूली तेजी के साथ 50,212.25 पर खुला और थोड़ी ही देर में लाल निशान में पहुंच गया।
नई दिल्ली: केंद्रीय बजट पेश होने के बाद से ही शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइया छू रहा है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स ने 51 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 417 अंकों की तेजी के साथ आज 51,031.39 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 57 अंक की तेजी के साथ 14,952.60 पर खुला।
रिजर्व बैंक ने किया मौद्रिक नीति समीक्षा का ऐलान
निफ्टी बैंक आज 36,000 के पार हो गया है, जो अब तक रिकॉर्ड है। बजट में बैड बैंक जैसे बैंकिंग सेक्टर में सुधार और खासकर दो बैंकों में निजीकरण के ऐलान से बैंकों के शेयरों में जबरदस्त बढ़त देखी जा रही है।
गुरुवार को भी आई थी तेजी
बजट के बाद लगातार तेजी का रुख देने के बाद आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि बाद में बाजार ने तेजी पकड़ ली। गुरुवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 43 अंक की मामूली तेजी के साथ 50,212.25 पर खुला और थोड़ी ही देर में लाल निशान में पहुंच गया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 358.54 अंकों की उछाल के साथ 50,614.29 पर बंद हुआ। बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन (सभी शेयरों का मूल्य) पहली बार 200 लाख करोड़ के पार पहुंचा।
ये भी देखें: RBI की MPC की बैठक: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, जानें आप पर क्या होगा असर
पिछले बंद के मुकाबले छह पैसे की बढ़त
बीते दिन घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे चढ़कर 72.90 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.92 पर खुली और मजबूती दर्ज करते हुए 72.90 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.96 पर बंद हुआ
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.96 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 91.23 पर पहुंच गया।
ये भी देखें: स्टार्ट-अप मंथन में बोले राजनाथ: आने वाले समय में MSME में निवेश और बढ़ेगा
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 2,520.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.56 प्रतिशत बढ़कर 58.79 डॉलर प्रति बैरल पर था।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।