Share Market Today: स्टॉक मार्केट में जोरदार खरीदारी, सेंसेक्स 579 पॉइंट चढ़ा

Share Market Today: आज स्टॉक मार्केट में जोरदार खरीदारी हुई। सेंसेक्‍स 579 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ, जबकि निफ्टी 17800 के पार पहुंच गया है

Newstrack :  Network
Update:2022-09-20 16:45 IST

Share Market (image credit social media)

Share Market Today Update September 2022: घरेलू शेयर बाजार (Share Market Today) में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली और आज के कारोबार में सेंसेक्‍स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्‍स में रैली रही है। सेंसेक्‍स 579 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ जबकि निफ्टी 17800 के पार पहुंच गया है। बाजार में बैंक, फाइनेंशियल और आटो शेयरों में जमकर एक्‍शन रहा है।

सेंसेक्स 60,000 के पार

इंट्राडे ट्रेडिंग में सेंसेक्स 60,000 को पार कर गया लेकिन फिलहाल सेंसेक्‍स में 579 अंकों की तेजी रही है और यह 59,720 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 194अंक बढ़कर 17816 के लेवल पर बंद हुआ है। निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए। फार्मा इंडेक्‍स में करीब 3 फीसदी तेजी रही। मेटल, आईटी, रियल्‍टी और अन्‍य इंडेक्‍स भी मजबूत हुए हैं। आज हैवीवेट शेयरों में तेजी रही है और सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं।

इन शेयरों में आई तेजी

आज के टॉप गेनर्स में सनफार्मा, डॉ रेड्डी, टाटास्टील, इंडसइंड बैंक, टाइटन, बजाज फिन सर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल शामिल हैं। अपोलो हॉस्पिटल और सिप्ला ने 5 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई। सन फार्मा भी 4 फीसदी चढ़ा। श्री सीमेंट्स, ग्रासिम और नेस्ले इंडिया ने संघर्ष किया और लाल निशान में बंद हुए।

एशियाई बाजारों में रही तेजी

फेड रिज़र्व द्वारा ब्याज दर में 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बावजूद एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि फेड रेट में कम से कम 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ बाजार पूरी तरह से मूल्य निर्धारण कर रहे हैं, जिसमें पूर्ण प्रतिशत अंक वृद्धि की 18 फीसदी संभावना है।

जापानी शेयरों में मामूली बढ़त

जापानी शेयरों ने आज मामूली बढ़त दर्ज की। निक्केई शेयर सूचकांक 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ पार करने से पहले 0.8 फीसदीअधिक खुला। वैश्विक बाजारों में बढ़त के साथ चीन के शेयरों में चार सत्रों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। ब्लू-चिप सीएसआई 300 इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा। हैंग सेंग इंडेक्स 1.2 फीसदी चढ़ा।

Tags:    

Similar News