Share Market Today: शेयर बाजार तेजी की राह पर लौटा, सेंसेक्स 303 पॉइंट चढ़ा
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुले और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.38 अंक की बढ़त के साथ 54,481.84 के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market Today: ग्लोबल बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) आज मजबूती के साथ खुले और कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 303.38 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 54,481.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (Nifty) 87.70 अंक यानी 0.54 फीसदी चढ़कर 16,220.60 के स्तर पर बंद हुआ। विश्लेषक उम्मीद कर रहे हैं कि अगले सप्ताह बाजार सकारात्मक नोट पर खुलेगा और खरीदारी पर जोर दिखेगा।
इन शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में लार्सन एंड ट्यूबरो, पावरग्रिड कारपोरेशन, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और कोल इंडिया निफ्टी के टॉप गेनर रहे। दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ,ओएनजीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील और मारुति सुजुकी टॉप लूजर रहे।
आज लगभग 1859 शेयरों में तेजी आई, 1352 शेयरों में गिरावट आई और 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टोरल मोर्चे पर, मेटल को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स कैपिटल गुड्स के साथ हरे रंग में समाप्त हुए और पावर इंडेक्स 1-2 फीसदी चढ़े। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
निफ्टी में लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हफ्ते की समाप्ति
निफ्टी में लगातार तीसरे दिन बढ़त के तीसरे हफ्ते की समाप्ति हुई। निफ्टी ने 16,173 के डाउनगैप को मजबूती से भर दिया है और इसके ऊपर बंद हुआ। निफ्टी अब 16293 से 16610 के महत्वपूर्ण बैंड में प्रवेश कर गया है। जनवरी 2022 के मध्य से निफ्टी में लगातार तीन हफ्ते से ज्यादा की तेजी नहीं आई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्ते में यह पैटर्न बरकरार रहता है या टूटता है।
यूरोपीय शेयरों में गिरावट दर्ज
आज एशियाई शेयरों में भी तेजी रही जबकि वॉल स्ट्रीट में आर्थिक मंदी की आशंका कुछ हद तक शांत हो गई। दो दिनों के लाभ के बाद शुक्रवार को यूरोपीय शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों को जून के लिए अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल डेटा जारी होने का इंतजार है।