Share Market Update: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का, निफ्टी भी धराशायी

Share Market Update: सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 25 बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सिर्फ 4 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2.39 फीसदी की है। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट सनफार्मा के शेयरों में 3 फीसदी की दर्ज की गई है।

Report :  Network
Update:2024-11-04 10:46 IST

Share Market Update  (Photo: social media )

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई। बाजार खुलते ही बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को कारोबार की शुरुआत के दौरान ही शेयर बाजार दबाव में दिख रहा था, जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अब बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 79,713.14 पर खुला था, लेकिन अब 820 अंक लुढ़क कर 78,906 पर आ गया हैं। इसी तरह निफ्टी 24,315.75 अंक पर खुला था, लेकिन अब 267.45 अंक टूटकर 24,036.90 पर अपना कारोबार कर रहा था।

बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 25 बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सिर्फ 4 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2.39 फीसदी की है। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट सनफार्मा के शेयरों में 3 फीसदी की दर्ज की गई है। देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries के शेयर भी 2.64 फीसदी टूट चुके हैं, जिस कारण बाजार में और दबाव बढ़ा है।

इन सेक्टर्स में भारी गिरावट

अगर हम यहां सेक्टर्स की बात करें तो सभी क्षेत्रों में गिरावट जारी है। मीडिया सेक्टर में 2.66 फीसदी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 2.47 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं इसके बाद फाइनेंस, ऑटो, बैंक और कंज्यूमर सेक्टर में भी गिरावट देखी गई है। इन सभी सेक्टर्स में गिरावट के साथ ही निवेशकों का बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। बाजार में अक्टूबर में भी गिरावट देखी गई थी अब नवंबर के पहले सप्ताह के पहले ही दिन बाजार का निराशाजनक प्रदर्शन निवेशकों को निराश कर दिया है। वहीं जानकारों की मानें तो बाजार में यह गिरावट जल्द ही थम जाएगी और आने वाले समय में बाजार फिर से अच्छा प्रदर्शन करेगा।

Tags:    

Similar News