Share Market Update: शेयर बाजार तेजी बरकरार, 190 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से तेजी देखी जा रही है। बुधवार को भी बाजार खुलते ही दोनों सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले।;
Share Bazar (Pic:Social Media)
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 190.47 अंक उछलकर 81,036.22 के स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी 48.1 अंक की बढ़त के साथ 24,505.25 अंक पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है।
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से तेजी देखी जा रही है। बुधवार को भी बाजार खुलते ही दोनों सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले।
सप्ताह के पहले और दूसरे कारोबारी दिन सोमवार और मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई वहीं तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी बाजार में तेज देखी गई। दरअसल यह तेजी विदेशी पूंजी के प्रवाह के चलते आई है। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में देखने को मिली। वहीं भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,664.67 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजारों का हाल
वहीं एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। उधर अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत चढ़कर 73.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। मजबूत वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की धारणा में मामूली सुधार के कारण भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को एफआईआई ने 3,664.67 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 250.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।