Share Market Update: बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी 24050 के नीचे
Share Market Update: बाजार में गिरावट का मुख्य कारण विदेशी फंडों की लगातार निकासी, निराशाजनक तिमाही आय और एशियाई बाजारों के कमजोर रुख को माना जा रहा है।;
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को भी बाजार गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 484.98 अंक लुढ़क कर 79,001.34 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 143.6 अंक फिसलकर 24,004.60 के स्तर पर अपना कारोबार करता दिखा।
बाजार में गिरावट का मुख्य कारण विदेशी फंडों की लगातार निकासी, निराशाजनक तिमाही आय और एशियाई बाजारों के कमजोर रुख को माना जा रहा है। इससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है जिसका असर सोमवार को शुरुआती कारोबार में देखने को मिला जहां बेंचमार्क संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई।
इसलिए अभी बाजार में रहेगी अस्थिरता
विदेशी मुद्रा व्यापारियों का मानना है कि इक्विटी बाजार में अभी अस्थिरता बने रहने की संभावना है, क्योंकि अल्पावधि प्रवृत्ति अभी अस्थिर बनी हुई है और यह समेकन कमजोर पूर्वाग्रह के साथ निकट समय में जारी रहने की संभावना है।
सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 484.98 अंक गिरकर 79,001.34 अंक पर तो वहीं एनएसई का निफ्टी 143.6 अंक गिरकर 24,004.60 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की 30 शेयरों वाली कंपनी एशियन पेंट्स में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने बताया कि यह गिरावट सितंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 43.71 प्रतिशत घटकर 693.66 करोड़ रुपये रह गया। कमजोर मांग, सामग्री मूल्य मुद्रास्फीति और घरेलू बाजार में सजावटी तथा कोटिंग कारोबार में गिरावट के कारण आई। एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक भी पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। हालांकि, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, मारुति और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लाभ में रहीं।
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,404.04 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,404.04 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। इससे भारतीय बाजार दबाव में हैं, जिसका मुख्य कारण विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली है। इस समय भारतीय बाजार में गिरावट का यह भी एक बड़ा कारण है।